Sunday, August 17, 2025

Related Posts

तेजस्वी ने फिर लगाए गंभीर आरोप, कहा- विजय सिन्हा के बाद सांसद वीणा देवी के पास 2 वोटर कार्ड

पटना : बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में बिहार के सात ऐसे लोगों से मुलाकात की, जिन्हें एसआईआर के दौरान मृत घोषित कर मतदाता सूची से हटा दिया गया था। इधर, पटना में तेजस्वी यादव ने एसआइआर पर नया ‘बम’ फोड़ा है।

देर रात्रि तेजस्वी का 𝐍𝐃𝐀 सांसद वीणा देवी से फर्जीवाडे संबंधित एक और किया खुलासा

बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बुधवार की देर रात एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि एनडीए सांसद वीणा देवी जो वैशाली से एनडीए की सांसद है। उनका दो अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वोटर लिस्ट में नाम है। उससे पहले तेजस्वी ने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए थे।

‘NDA की सांसद के पास एक दो अलग अलग EPIC ID’

तेजस्वी यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा कि देर रात्रि एनडीए सांसद वीणा देवी के मतदाता सूची में फर्जीवाडे से संबंधित एक और खुलासा किया। वीणा देवी वैशाली से एनडीए की सांसद है। इनके पास एक दो अलग-अलग ईपीआईसी आईडी- 𝐔𝐓𝐎𝟏𝟏𝟑𝟒𝟓𝟒𝟑 और ईपीआईसी आईडी-𝐆𝐒𝐁𝟏𝟎𝟑𝟕𝟖𝟗𝟒 है। इनके दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट है। दो अलग-अलग ईपीआईसी आईडी कार्ड में इनकी दो अलग-अलग उम्र है। एसआईआर में इन्होंने दो अलग अलग गणना फॉर्म भरे। मतदाता सूची पुनरीक्षण में इन्होंने दो अलग-अलग फॉर्म पर दो अलग-अलग साइन किए होंगे। इन दो अलग-अलग फॉर्म पर चुनाव आयोग ने साइन किए कि सांसद साहिबा ने खुद साइन किए हैं।

यह भी देखें :

तेजस्वी ने ट्वीट करके कुछ प्वाइंट दिए हैं

1. वीणा देवी वैशाली से NDA की सांसद है।

2. इनके पास एक दो अलग अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃 – 𝐔𝐓𝐎𝟏𝟏𝟑𝟒𝟓𝟒𝟑 और 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃- 𝐆𝐒𝐁𝟏𝟎𝟑𝟕𝟖𝟗𝟒 है।

3. इनके दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट है।

4. इनके दो अलग अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट है।

5. दो अलग-अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 कार्ड में इनकी दो अलग-अलग उम्र है।

6. 𝐒𝐈𝐑 में इन्होंने दो अलग अलग गणना फॉर्म भरे।

7. मतदाता सूची पुनरीक्षण में इन्होंने दो अलग अलग फॉर्म पर दो अलग अलग साइन किए होंगे।

8. इन दो अलग-अलग फॉर्म पर चुनाव आयोग ने साइन किए कि 𝐌𝐏 साहिबा ने ख़ुद साइन किए।

9. चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित नई ड्राफ्ट सूची में दो अलग अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐂𝐚𝐫𝐝 के साथ, दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, दो अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र,दो अलग-अलग उम्र के साथ इनके दो अलग अलग वोट कैसे बन गए?

10. क्या यह चुनाव आयोग द्वारा 𝐁𝐉𝐏-𝐍𝐃𝐀 को जिताने के लिए की गई धांधली, फर्जीवाड़ा और मिलीभगत नहीं है?

11. क्या बीजेपी का “𝐓𝐑𝐎𝐋𝐋 आयोग” बन चुका केंचुआ आयोग इनका 𝐅𝐚𝐜𝐭 𝐂𝐡𝐞𝐜𝐤 कर इन्हें दो जगह से दो अलग-अलग नोटिस देगा?

यह भी पढ़े : तेजस्वी ने कहा- BJP के इशारे पर हो रही वोटों की डकैती

विवेक रंजन की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe