Sunday, August 17, 2025

Related Posts

सहकारिता मंत्री ने बांटे आमंत्रण पत्र, बोले- 22 अगस्त को ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेगा गयाजी

गयाजी : बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने शुक्रवार को गयाजी में आमंत्रण पत्र वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि 22 अगस्त 2025 को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गयाजी आगमन होने जा रहा है। यह क्षण गया के लिए ऐतिहासिक होगा। डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अबतक बिहार में 55 से अधिक बार आ चुके हैं। वहीं गयाजी में यह उनका सातवां दौरा होगा। उन्होंने कहा कि गयाजी के लिए यह गर्व का अवसर है और पूरे शहर को प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार रहना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रेम कुमार टावर चौक समेत कई जगहों पर पहुंचे

कार्यक्रम के दौरान मंत्री टावर चौक समेत कई जगहों पर पहुंचे। उन्होंने व्यवसायियों, रेड़ी-पटरी दुकानदारों और आमजन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हों। मंत्री ने आमंत्रण पत्र भी बांटे और आग्रह किया कि गयाजी की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत पूरे जनसमर्थन के साथ होना चाहिए। प्रधानमंत्री के आगमन की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है। लोगों ने 22 अगस्त को होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने का संकल्प लिया। दुकानदारों और नागरिकों ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से गया के विकास को नई दिशा मिलेगी।

यह भी देखें :

22 अगस्त को गयाजी का गांधी मैदान ऐतिहासिक जनसमूह का गवाह बनेगा – प्रेम कुमार

इस मौके पर प्रेम सागर, विकास कुमार, अमर शेखर, कृष्णा कुमार, आशीष पाठक, सुरेंद्र यादव, विनय जैन, राजेश मिश्रा, सोनू कुमार, बंटी वर्मा और दीनानाथ सहित कई कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद रहे। वहीं शहर का माहौल फिलहाल पूरी तरह से राजनीतिक और उत्सवधर्मी बना हुआ है। 22 अगस्त को गयाजी का गांधी मैदान ऐतिहासिक जनसमूह का गवाह बनेगा। इससे पूर्व 18 अगस्त को केंद्र सरकार में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी गया आ रहे हैं। उनकी पद यात्रा रोहतास से 17 अगस्त को शुरू होगी।

यह भी पढ़े : ऋतुराज ने कहा- ‘फर्जी मतदाता संरक्षण यात्रा’ का लक्ष्य है, SIR रुकवाओ, वोट बैंक बचाओ

आशीष कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe