Sunday, August 17, 2025

Related Posts

तेल टंकी की सफाई करने के दौरान दम घुटने से 3 युवा मजदूर की मौत

गयाजी : गयाजी में शनिवार की देर शाम गुरारू थाना क्षेत्र के गुरारू बाजार में कई सालों से बंद पड़े किरोसिन टंकी सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। टंकी सफाई करने के क्रम में दम घुटने से तीन युवा मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में काफी कोहराम मच गया। गुस्साए लोगों ने देर रात तक शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। मृतकों की पहचान दशरथ विगहा गांव के रहने वाले छोटू पासवान (23 साल), सोनू कुमार (18 साल) और सागर कुमार (18 साल) के रूप में हुई है।

टंकी की सफाई करने के लिए छोटू उतरा हो गया बेहोश, बचाने के लिए 2 और गए, तीनों की हो गई मौत

आपको बता दें कि सबसे पहले 23 वर्षीय छोटू पासवान सफाई के लिए टंकी के अंदर उतरा लेकिन वह बेहोश हो गया। उसे बचाने की तरफ में दोनों युवक भी अंदर प्रवेश किया जहां तीनों की ही मौत हो गई। हालांकि लोगों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर होने से मृत्यु घोषित कर दिया। बता दें कि पांच सालों से यह तेल गोदाम बंद था। लेकिन इसके खरीदारी किसी दूसरे के द्वारा कर लिया गया था। उसे एक बार फिर से टंकी की सफाई करवाया जा रहा था, तभी यह घटना घट गई।

यह भी देखें :

रफीगंज के रहने वाले फूलचंद जैन का तेल गोदाम था

दरअसल, रफीगंज के रहने वाले फूलचंद जैन का तेल गोदाम था, लेकिन इसके खरीदारी दूसरे के द्वारा कर लिया गया था। एक बार फिर उसे तेल टैंकर को सफाई और उसे हटाने का काम किया जा रहा था। इस दौरान इस घटना घट गई।वह घटना के बाद दूसरे दिन स्थानीय दुकानदारों के द्वारा दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है। ताकि उनके परिजनों को सरकार के द्वारा उचित मुआवजा दिया जाए।

यह भी पढ़े : नाबालिग किशोरी ने की आत्महत्या, पिता ने कहा- रात में कर रही थी किसी से बात

आशीष कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe