बोकारो: पुलिस पर हमला – बोकारो जिले में बुधवार सुबह सड़क जाम हटाने के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में सियालजोरी थाना प्रभारी मनीष कुमार समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके से 15 लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार, झारखंड शोषण मुक्ति उलगुलान मंच के बैनर तले प्रदर्शनकारी चंदनकियारी प्रखंड स्थित इलेक्ट्रो स्टील वेदांता कंपनी के खिलाफ अलकुशा मोड़ पर अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी कर रहे थे। ग्रामीणों की मांग रोजगार और भागाबांध मौजा की कृषि योग्य जमीन में जलजमाव की समस्या के समाधान से जुड़ी थी। सुबह करीब सात बजे आंदोलनकारियों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे दूर-दराज के इलाकों का शहर से संपर्क टूट गया और स्कूली बसों समेत कई जरूरी सेवाएं प्रभावित हो गईं।
पुलिस पर हमला :
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनीष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को कंपनी प्रबंधन से वार्ता कराने की बात कही। इस दौरान कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। प्रदर्शनकारियों और पुलिस दोनों की ओर से लाठियां चलीं, जिसमें थाना प्रभारी मनीष कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी और एक महिला प्रदर्शनकारी घायल हो गईं।
घटना के बाद ईएसएल स्टील लिमिटेड ने बयान जारी कर कहा कि प्रदर्शन के लिए प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई थी और इसमें शामिल लोग कंपनी के रैयत नहीं हैं। कंपनी हमेशा समस्याओं के शांतिपूर्ण समाधान की पक्षधर रही है।
चास एसडीपीओ प्रवीण सिंह ने बताया कि सड़क जाम से जनजीवन प्रभावित हुआ। थाना प्रभारी कंपनी प्रबंधन से वार्ता कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी बीच एक व्यक्ति ने उनके सिर पर हमला कर दिया। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Highlights