पटना में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और हाइवा की टक्कर, 10 लोगों की मौत, 3 घायल

पटना/नालंदा : बिहार के पटना में एक भयानक सड़क हादसा हुआ। ये सड़क हादसा पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस जांच में जुटी हुई है। शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां हिलसा स्टेट हाईवे पर शनिवार की सुबह ये भयानक हादसा हुआ। यहां ऑटो और अज्ञात वाहन में सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत चुकी है जबकि तीन लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।

DIARCH Group 22Scope News

5 अन्य घायल बताए जा रहे हैं, सभी मृतक ऑटो पर सवार थे

वहीं पांच अन्य घायल बताए जा रहे हैं। सभी मृतक ऑटो पर सवार थे। नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र स्थित रेरा मलामा गांव के निवासी एक ऑटो पर सवार होकर पटना आए हुए थे। उन्हें गंगा स्नान करना था। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी हुई ऑटो जब अल्ट्राटेक फैक्ट्री के पास पहुंची, वहां एक अज्ञात वाहन से सीधी टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की माने तो उनके अनुसार, ऑटो की एक ट्रक से सीधी टक्कर हुई।

ऑटो पूरी तरीके से चकनाचूर हो गया

इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य ने अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया। वहीं इस भयानक हादसे में पांच अन्य घायल भी हो गए। मृतकों में सात महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। ऑटो और ट्रक की टक्कर इतनी भयंकर थी कि ऑटो पूरी तरीके से चकनाचूर हो गया। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। इधर, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी देखें :

फरार ट्रक चालक की तलाश

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही दनियावां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य को शुरू कर दिया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

ग्रामीण SP विक्रम सिहाग ने 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है

आपको बता दें कि पटना में हुए भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद पटना पुलिस के अलाअधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी मृतकों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। मृतकों में सभी हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव के रहने वाले बताए जाते हैं।

Patna Police 1 22Scope News
ग्रामीण SP विक्रम सिहाग ने 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है

अबतक 10 की हो चुकी है मौत, कई हैं घायल – हिलसा SDO

आपको बता दें कि मृतकों में रेणु देवी, बबीता देवी, चंदन कुमार, संजू देवी, दीपिका पासवान, कंचन कुमारी, कुसुम कुमारी और गंगा देवी समेत 10 लोग शामिल हैं। वहीं घायलों मे काजल कुमारी, पूनम कुमारी और नीलम देवी शामिल है जिनका इलाज हायर सेंटर में इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में हिलसा एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि इस घटना में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। शेष घायलों का इलाज चल रहा है।

Nalanda 22Scope News
अबतक 10 की हो चुकी है मौत, कई हैं घायल – हिलसा SDO

टेंपो पर सवार होकर मलावा गांव से फतुहा गंगा स्नान के लिए जा रहे थे

बताया जाता है कि सभी टेंपो पर सवार होकर मलावा गांव से फतुहा गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। तभी शाहजहांपुर थाना के समीप अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पटना हिल्सा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस और नालंदा पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम को हटाया फिलहाल स्थिति सामान्य है।

2 बाइक की टक्कर में 4 युवक की दर्दनाक मौत

राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में बेलदारी चक पुल पर गुरुवार की देर रात एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। दो बाइक की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा घायल युवक अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गया। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन खून से लथपथ चार युवकों का मंजर देख सभी सन्न रह गए। मृतकों की पहचान दुखन कुमार (22), रवि कुमार (25), सूरज कुमार (18) और विकास कुमार (30) के रूप में हुई। सभी गौरीचक के निवासी थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।

Patna Road Acc 22Scope News
2 बाइक की टक्कर में 4 युवक की दर्दनाक मौत

पुलिस ने शुरू की जांच, गाड़ियां जब्त

आपको बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही गौरीचक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : राजधानी पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 3 की मौत

उमेश चौबे और मिथुन कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img