राजधानी पटना में इकोसिस्टम कार्य योजना ‘नमस्ते’ आयोजित, श्रमिकों के बीच…

पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान के समीप शनिवार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के माध्यम से राष्ट्रीय मशीनीकृत स्वच्छता इकोसिस्टम कार्य योजना नमस्ते पर केंद्रित एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम में सीवर एवं सेप्टिक टैंक श्रमिकों को पीपीई किट और आयुष्मान कार्ड का वितरण, नगर आयुक्त पटना को सुरक्षा किट का वितरण, कचरा बीनने वालों को पीपीई किट, नमस्ते योजना पर फैशन शो का आयोजन किया गया।

नमस्ते योजना के तहत पीपीई किट्स के महत्व को समझाने एवं उसकी उपयोगिता बढ़ाने हेतु आकर्षक रंग परिधान (फैशन शो) कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया एवं सराहा गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सांकेतिक रूप से 25 पीपीई किट्स सीवर सेप्टिक टैंक कर्मियों को, 25 पीपीई किट्स कचरा बिनने वालों को तथा 25 आयुष्मान कार्ड सीवर सेप्टिक टैंक कर्मियों को वितरित किए गए।

1 217 22Scope News

यह भी पढ़ें – केरल विधानसभा के एक समिति पहुंची बिहार, कल करेगी राजगीर का भ्रमण…

अब तक देश भर में 89960 सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों की प्रोफाइलिंग की जा चुकी है। इनमें से 45,871 को पीपीई किट, 354 को सुरक्षा उपकरण, और लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए हैं। पटना में कुल 604 सेप्टिक टैंक श्रमिकों और बिहार में कुल 3529 सीवर सेप्टिक टैंक कर्मियों की प्रोफाइलिंग की जा चुकी है, जिन्हें कार्यक्रम के दौरान पीपीई किट और आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता कार्यों में लगे श्रमिकों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, जिससे उन्हें सुरक्षित, गरिमा पूर्ण और स्थायी आजीविका मिल सके। कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि यह केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि समाज के सबसे मेहनतकश लोगों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाने का एक संकल्प है। मीडिया प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, और नागरिकों ने इस जन-संवेदनशील कार्यक्रम में भाग लिया और इस सामाजिक परिवर्तन का हिस्सा बनें।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   सिमरिया पहुंचे PM और CM ने 6 लेन पुल का किया उद्घाटन, किया रोड शो…

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img