राजगीर : प्रतिष्ठित हीरो एशिया कप राजगीर बिहार-2025 के लिए जापान की पुरुष हॉकी टीम शनिवार की देर रात बिहार पहुंची। टूर्नामेंट के इतिहास में जापान अबतक पांच बार चौथे स्थान पर रहा है, लेकिन पदक जीतने में सफल नहीं हुआ। इस बार टीम का लक्ष्य इस ‘जिंक्स’ को तोड़कर पहली बार पदक हासिल करना है। वर्तमान में एफआईएच वर्ल्ड रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज जापान को पूल-ए में रखा गया है, जिसमें मेजबान भारत, चीन और कजाखस्तान शामिल हैं। जापान अपना अभियान 29 अगस्त को कजाखस्तान के खिलाफ शुरू करेगा। इसके बाद 31 अगस्त को भारत के साथ रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा, जबकि अंतिम पूल मैच एक सितंबर को चीन के विरुद्ध होगा।
राजगीर में हमारे पहले टूर्नामेंट को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं – कप्तायह भी पढ़े : न राइकी फुजीशिमा
टीम के आगमन पर कप्तान राइकी फुजीशिमा ने कहा कि राजगीर में हमारे पहले टूर्नामेंट को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। हमारा मुख्य लक्ष्य एशिया कप 2025 जीतकर 2026 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करना है। पूरी टीम जोश और जज्बे के साथ खेलने के लिए तैयार है। बिना शक भारत के खिलाफ मैच सबसे कठिन होगा। वे इस प्रतियोगिता की सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीम हैं और घरेलू समर्थन भी उन्हें मिलेगा, लेकिन हमें अपनी क्षमताओं पर पूरा विश्वास है। इस बार हम पोडियम फिनिश हासिल करेंगे। हीरो एशिया कप राजगीर बिहार 2025 के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखे जा सकते हैं। वहीं अमेरिका, ब्रिटेन, नीदरलैंड्स, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका के प्रशंसक टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण Watch.Hockey पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़े : हीरो एशिया कप राजगीर बिहार-2025 के लिए पहुंची मलेशिया की टीम
Highlights