दरभंगा : पूर्व मंत्री व राजद के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी का फिर विवादस्पद बयान सामने आया है। आए दिन कुछ ना बयान देकर फंसते नजर आते हैं। राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी राहुल गांधी का वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक चल रही थी। उसी दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हिंदुओं को ज्यादा सेक्युलरिज्म समझाने की जरूरत है। बड़े दुश्मन को हराने के लिए छोटे दुश्मनों से दोस्ती करनी होगी।

दरभंगा में राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा जो 26-27 अगस्त को प्रस्तावित है
दरअसल, दरभंगा नगर स्थित एक निजी होटल में राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा जो 26-27 अगस्त को प्रस्तावित है। उसमें ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को लेकर बैठक हो रही थी। उसी दौरान बैठक को संबोधित करते हुए अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि हिंदू भाई को ज्यादा समझाने की जरुरत नहीं है। जो सेक्युलरिज्म क्या है या फिर सोशलिज्म क्या है या फिर कांस्टीयूशन क्या है हमारे पुरखों का इतिहास क्या है ? उदाहरण देते हुए कहा जो हमारे मुसीबत में जो काम आता है और जो काम आया वो हमारा दोस्त है।
यह भी देखें :
बड़े दुश्मन को हराने के लिए छोटे दुश्मनों से करनी होगी दोस्ती – अब्दुल बारी सिद्दीकी
उसी दौरान बोलते-बोलते उन्होंने कहा कि बड़े दुश्मन को हराने के लिए छोटे दुश्मनों से करनी होगी दोस्ती। उन्होने कहा कि बीजेपी अब थेथर पार्टी हो गई है। बीजेपी को अब देश से माफी मांग कर सत्ता छोड़ देनी चाहिए। बता दें कि राहुल गांधी सहित महागठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता 26-27 अगस्त को दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होगें। जिसको लेकर महा गठबंधन की तैयारी जोरों पर है।
यह भी पढ़े : वोटर अधिकार यात्रा : अररिया में राहुल ने कहा- बिहार में हम नहीं होने देंगे वोट चोरी
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights

