घूस लेने के आरोप में चौकीदार पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 SI समेत 4 पुलिसकर्मी…

पटना: थाना से छोड़ने के एवज में घूस लेने के आरोप में पुलिस ने एक चौकीदार के बेटे को गिरफ्तार किया है वहीं दो SI रैंक के अधिकारी समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। मामला पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना का है जहां दो सिपाही और दो SI को घूस लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया जबकि एक चौकीदार के बेटे धर्मवीर कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

मामले में पटना सिटी पश्चिम एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 21 अगस्त को बिक्रम थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक आदित्य कुमार पांडेय को हिरासत में लेकर थाना लाया गया था। पूछताछ के बाद युवक को अगले दिन बांड पर छोड़ दिया गया। थाना से छूटने के बाद युवक बिक्रम थाना पहुंच कर पटना सिटी एसपी पश्चिम एसपी को बताया कि उसे छोड़ने के एवज में उससे 5 हजार रूपये की मांग की गई। बाद में ऑनलाइन साढ़े तीन हजार रूपये लिया गया। मामले की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना ने एक जांच टीम का गठन किया।

यह भी पढ़ें – तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री या…, पत्रकारों ने जब पूछा तो राहुल का ये रहा जवाब…

गठित टीम की जांच में स्पष्ट हुआ कि थाना में एक चौकीदार के पुत्र धर्मवीर कुमार ने मोबाइल से 3500 रूपये एक दुकान में ट्रान्सफर करवा कर वहां से नकद लिया था। मामले में चौकीदार पुत्र धर्मवीर कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बिक्रम थाना के अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, SI रेखा कुमारी, सिपाही राजा बाबू और अमरेश कुमार की भूमिका भी संदेहास्पद पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   अपराधियों के लिए काल है बिहार STF, अब देश के किसी कोने में भाग कर नहीं बच पाएंगे…

पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img