जेएसएससी सीजीएल परीक्षा घोटाले की जांच अब उच्च अधिकारियों की SIT करेगी। हाईकोर्ट के आदेश पर CID से केस का प्रभार नई टीम को सौंपा गया।
रांची: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा मामले की जांच अब उच्च अधिकारियों की विशेष जांच टीम (SIT) करेगी। डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर गठित इस एसआईटी का नेतृत्व झारखंड जगुआर के आईजी अनूप बिरथरे करेंगे। टीम में सीआईडी के डीआईजी चंदन कुमार झा और एससीआरबी के डीआईजी वाईएस रमेश को भी शामिल किया गया है।

Key Highlights
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा मामले की जांच अब उच्च अधिकारियों की SIT करेगी
झारखंड जगुआर के आईजी अनूप बिरथरे SIT के प्रमुख बनाए गए
सीआईडी अब तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी और चार्जशीट दाखिल कर चुकी है
हाईकोर्ट ने जांच पर असंतोष जताकर SIT गठन का आदेश दिया था
SIT में सीआईडी और एससीआरबी के DIG स्तर के अधिकारी शामिल
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा : प्रश्नपत्र लीक हुआ था या नहीं इस का आबतक जवाब नहीं
इससे पहले मामले की जांच सीआईडी कर रही थी। सीआईडी ने इस साल जनवरी से परीक्षा से जुड़े आरोपों की जांच शुरू की थी। अब तक की जांच में 28 अभ्यर्थियों को नेपाल ले जाकर उत्तर रटवाने और पैसे वसूलने वाले गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। हालांकि सीआईडी यह साबित नहीं कर पाई कि वास्तव में प्रश्नपत्र लीक हुआ था या नहीं।
केस की जांच का प्रभार एसपी हरदीप पी जनार्दनन को सौंपा गया है। पहले यह जिम्मेदारी डीएसपी रैंक के अधिकारी को दी गई थी।
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा : झारखंड हाईकोर्ट ने सीआईडी की ओर से दाखिल शपथ पत्र पर असंतोष जताया था
गौरतलब है कि इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान झारखंड हाईकोर्ट ने सीआईडी की ओर से दाखिल शपथ पत्र पर असंतोष जताया था। कोर्ट ने उच्च अधिकारियों की एसआईटी गठित करने का आदेश दिया था। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने नई एसआईटी का गठन किया।
Highlights