पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा। लालू यादव के ट्वीट पर भाजपा और जदयू ने कटाक्ष किया है। वहीं राजद पार्टी ने इसे सही ठहराया है। बिहार में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस बीच नेताओं का सोशल मीडिया और पब्लिक में एक-दूसरे पर बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा- लालू यादव का विचार जहरीला
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गुजराती वाले बयान पर जदयू ने पलटवार किया है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का विचार जहरीला और उनका ट्वीट भी जहरीला है। जहरीले दौर से बिहार अब निकल चुका है। गुजरात हो या बिहार हो, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक गुजराती अब बोझ नहीं है। नीरज ने कहा कि लालू यादव चरवाहा विद्यालय वाला ज्ञान देते हैं। बिहारी के अपमान की बात करते हैं। बिहार की जनता सब समझ रही है। इसीलिए आज लालू राजनीतिक तौर पर नजरबंद हैं।
लालू यादव एक गंदी और नफरती सोच के राजनेता रहे हैं – BJP प्रवक्ता नीरज कुमार
वहीं बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव एक गंदी और नफरती सोच के राजनेता रहे हैं। उन्होंने पहले बिहार को ऊंच-नीच में बांटा। जातियों में लड़ाई करवाया। अब राज्यवार झगड़ा करवाना चाह रहे हैं। बिहारी और गुजराती करके यह नफरत की राजनीति बिहार में अब नहीं चलेगी।
यह भी देखें :
लालू प्रसाद ने बिल्कुल ठीक बात कही है – मृत्युंजय तिवारी
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू प्रसाद ने बिल्कुल ठीक बात कही है। बीजेपी और एनडीए के लोग उसे वक्त क्यों चुप हो जाते हैं, जब गुजरात और महाराष्ट्र में बिहारियों को पीटा जाता है। लालू यादव तो हमेशा हिंदुस्तान में एकजुटता की बात करते रहे हैं। गुजरात के लोगों ने नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल खड़ा किया था। बिहारी का इससे बड़ा अपमान और क्या होगा?
यह भी पढ़े : लालू यादव को लेकर पटना में RJD का नया पोस्टर, लिखा- ना झुका हूं, ना झूकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है
Highlights