Tuesday, September 30, 2025

Latest News

Related Posts

ढुल्लू महतो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब उद्योगपति कृष्ण मुरारी चौधरी ने लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप

Dhanbad– शहर के जाने माने उद्योगपति कृष्ण मुरारी चौधरी ने हार्टकॉक व्यवसायी वरुण सिंह के विरुद्द अपनी खरीदगी जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करवाने का आरोप लगाया है.

कृष्ण मुरारी चौधरी ने कहा है कि जिस जमीन पर वरुण सिंह के द्वारा दावा किया जा रहा है, बाउंड्री तोड़ी गयी है, उसकी खरीद उन्होनें भुनेश्वर महतो और जगदीश महतो नाम के रैयत से की है. इस मामले में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है.

बता दें कि इसके पहले हार्डकोक व्यवसायी वरुण कुमार सिंह ने राजगंज थाने में ढुल्लू महतो के साथ- साथ आनंद शर्मा, रामेश्वर महतो, कमल किशोर पांडेय,सुकदेव महतो और केदार यादव के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है.  दर्ज प्राथमिकी में इन सबों पर हार्डकोक फैक्ट्री की बाउंड्री में तोड़-फोड़ करने और रंगदारी मांगने की शिकायत की गयी है. अब इसी जमीन पर उद्योगपति कृष्ण मुरारी चौधरी ने भी दावा मामले को उलझा दिया है.

कृष्ण मुरारी चौधरी का दावा है कि महेशपुर मौजा, पुराना खाता संख्या 65, नया  खाता संख्या 19, कुल एराजी 19 एकड़ इनकी खरीदगी जमीन है. इस का म्यूटेशन किया जा चुका है, रसीद भी कट रही है. इस जमीन पर उनके द्वारा बिस्किट की फैक्ट्री लगाई जा रही है. लेकिन वरुण सिंह और उसके गुर्गों के द्वारा कर्मचारियों से रंगदारी मांगी की गयी, विधायक ढुल्लू महतो उनके समर्थकों और जगदम्बा फ्लावर मिल के कई कर्मचारियों के विरुद्ध एक साजिश के तहत प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई.

इस मामले में राजगंज थाना प्रभारी संतोष ने कहा है कि दोनों पक्ष की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- राजकुमार 

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe