Sunday, September 28, 2025

Related Posts

किंजर में NH-33 हुआ तालाब में तब्दील, आम जन परेशान

अरवल : हल्की बारिश होते ही अरवल-जहानाबाद एनएच-33 किंजर में तालाब में तब्दील हो गया। स्कूल कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को गंदे पानी से गुजरना मजबूरी हो गई। एनएच-33 सड़क पर लगभग एक से दो फिट तक पानी के जमाव होने से बाइक सवार एवं साइकिल सवार को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बड़े व छोटे वाहनों से निकलने वाली पानी कि छिटका राहगीरों पर पड़ना आम बात है।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

स्थानीय दुकानदारों के अतिक्रमण का शिकार आम आवाम हो रहे हैं

वहीं किंजर पंचायत के पूर्व मुखिया कविंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय दुकानदारों के अतिक्रमण का शिकार आम आवाम हो रहे हैं। जलजमाव का मुख्य कारण एनएच-33 के द्वारा सड़क के दोनों ओर बना नाला को भर दिया गया है। जिसमें सड़क का पानी नहीं निकल पा रही है। पूर्व मुखिया कविंद्र कुमार ने बताया कि एनएच-33 पर जलजमाव का मुख्य कारण स्थानीय दुकानदारों के द्वारा नाला को भर कर सड़क अतिक्रमण करना है।

यह भी देखें :

यह भी पढ़े : साइबर ठगी के शिकार हुए युवक ने थाने में लगायी न्याय की गुहार…

विनय कुमार की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe