अरवल : हल्की बारिश होते ही अरवल-जहानाबाद एनएच-33 किंजर में तालाब में तब्दील हो गया। स्कूल कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को गंदे पानी से गुजरना मजबूरी हो गई। एनएच-33 सड़क पर लगभग एक से दो फिट तक पानी के जमाव होने से बाइक सवार एवं साइकिल सवार को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बड़े व छोटे वाहनों से निकलने वाली पानी कि छिटका राहगीरों पर पड़ना आम बात है।
स्थानीय दुकानदारों के अतिक्रमण का शिकार आम आवाम हो रहे हैं
वहीं किंजर पंचायत के पूर्व मुखिया कविंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय दुकानदारों के अतिक्रमण का शिकार आम आवाम हो रहे हैं। जलजमाव का मुख्य कारण एनएच-33 के द्वारा सड़क के दोनों ओर बना नाला को भर दिया गया है। जिसमें सड़क का पानी नहीं निकल पा रही है। पूर्व मुखिया कविंद्र कुमार ने बताया कि एनएच-33 पर जलजमाव का मुख्य कारण स्थानीय दुकानदारों के द्वारा नाला को भर कर सड़क अतिक्रमण करना है।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : साइबर ठगी के शिकार हुए युवक ने थाने में लगायी न्याय की गुहार…
विनय कुमार की रिपोर्ट
Highlights