Sunday, September 28, 2025

Related Posts

Jharkhand Urea Crisis: झारखंड में यूरिया संकट, धान की पैदावार पर खतरा, बाजार में 450 तक बिक रही खाद

Jharkhand Urea Crisis: झारखंड में यूरिया संकट गहराया, धान की फसल कमजोर। बाजार में 450 रुपये तक बिक रही खाद, केंद्र से कम आपूर्ति और कालाबाजारी बनी वजह।


Jharkhand Urea Crisis:  रांची: झारखंड में इस बार धान की बंपर रोपाई हुई है। करीब 17 लाख हेक्टेयर में खेती हुई है, लेकिन पौधे कमजोर पड़ रहे हैं। वजह है कि रोपाई के बाद समय पर पर्याप्त यूरिया नहीं मिल सका। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार धान की रोपाई के 50 दिनों के भीतर पौधों को दो बार यूरिया की जरूरत होती है। यह अवधि अब समाप्त होने को है, लेकिन राज्यभर में समय पर खाद उपलब्ध नहीं होने से फसल प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है।

सरकार का दावा है कि राज्य में यूरिया की कोई किल्लत नहीं है और जुलाई की कमी को अगस्त-सितंबर में पूरा कर लिया गया। लेकिन हकीकत इससे अलग है। रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, गढ़वा, चतरा सहित कई जिलों में यूरिया की भारी कमी है।

लैम्पस से खाद नहीं मिलने पर किसान बाजार से यूरिया खरीदने को मजबूर हैं। सरकारी दर 266.50 रुपये प्रति बोरी (45 किलो) है, जबकि बाजार में यह 350 से 450 रुपये तक बिक रही है।


Key Highlights

  • झारखंड में 17 लाख हेक्टेयर में धान की बंपर रोपाई

  • समय पर यूरिया नहीं मिलने से पौधे कमजोर

  • बाजार में 350–450 रुपये तक बिक रही खाद

  • राज्य सरकार ने 1.63 लाख मीट्रिक टन यूरिया की मांग की थी

  • केंद्र से 50 हजार मीट्रिक टन कम आपूर्ति, कालाबाजारी तेज


Jharkhand Urea Crisis: केंद्र से कम आपूर्ति बनी वजह
राज्य सरकार ने इस साल 1.63 लाख मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत केंद्र को भेजी थी। लेकिन अगस्त में केंद्र से लगभग 50 हजार मीट्रिक टन कम आपूर्ति हुई। सितंबर में अतिरिक्त रैक आईं, फिर भी सभी जिलों की जरूरत पूरी नहीं हो पाई। नतीजतन, कई जिलों में कालाबाजारी चरम पर है।

Jharkhand Urea Crisis: खेती पर असर
विशेषज्ञों का कहना है कि समय पर यूरिया नहीं मिलने से पौधे कमजोर हो जाएंगे, तनों की संख्या घटेगी और पैदावार प्रभावित होगी। रोग-प्रतिरोधक क्षमता भी कम होगी। विकल्प के रूप में नैनो यूरिया के इस्तेमाल की सलाह दी जा रही है।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe