मोतिहारी एनडीए में उम्मीदवारी को लेकर गरमायी सियासत, निवर्तमान विधायक को टक्कर देंगे जेडीयू के दिव्यांशु भारद्वाज
मोतिहारी : मोतिहारी में विधानसभा चुनाव से पहले उम्मीदवारी को लेकर सियासी तापिश बढ़ने की संभावना है । एक तरफ बीजेपी के तरफ से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और सांसद राधामोहन सिंह ने विधायक प्रमोद कुमार के आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी का ऐलान किया है। वहीं दूसरी तरफ जदयू के नेता दिव्यांशु भारद्वाज ने भी खुद को मोतिहारी के एनडीए का उम्मीदवार घोषित कर लिया है।
हमें जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व का आशीर्वाद प्राप्त
मोतिहारी के बापू सभागार में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और खुद को जदयू के तरफ से उम्मीदवार होने का दावेदारी ठोकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ललन सिंह और संजय झा का आशीर्वाद मुझको प्राप्त है। इस बार हम मोतिहारी के विधानसभा का चुनाव अपने दम पर लड़ने का काम करेंगे।
यह भी देखें :
मोतिहारी को युवा नेतृत्व की है आवश्कता
साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान के जो विधायक है। वह सिर्फ भोज खाते हैं, लेकिन मोतिहारी को युवा उम्मीदवार की आवश्यकता है। इसलिए हम इस बार नीतीश कुमार की ललन सिंह की संजय झा के आदेश के बाद चुनाव लड़ने को तैयार हुए हैं और इस बार हमारा चुनाव लड़ना तय है। वैसी स्थिति में अब देखना होगा एनडीए मोतिहारी सीट को लेकर हुए झगड़े के मसले को कैसे सुलझाती है।
यह भी पढ़े : PM और CM दोनों मिलकर बिहार की तरक्की के लिए कर रहे हैं काम – NDA
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights