बिहटा-सरमेरा पथ पर दिखा रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार वाहन ने अधेड़ को कुचला, पहचान मुश्किल
बिहटा : पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र स्थित कर्णपुरा गांव के पास बिहटा-सरमेरा पथ पर एक सड़क हादसा हुआ है। राज्य मार्ग (SH-131) पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। टक्कर में मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे की तस्वीर इतनी भयावह है इसे देख पाना भी मुश्किल है।

तेज रफ्तार भारी वाहन से दुर्घटना की संभावना, तफ्तीश में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में बताया जा रहा कि तेज रफ्तार भारी वाहन ने अधेड़ व्यक्ति को कुचल दिया। जिसमें उसका सर पूर्म रूप से कुचला गया है। मृतक का एक हाथ घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर मिला। नौबतपुर थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। एसआई अमरेंद्र पासवान ने बताया कि शव की पहचान करना मुश्किल है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों और थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए नजदीकी थानों और गांवों में सूचना भेजी जा रही है।
यह भी पढ़े : Paliganj Road Accident: पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष सह भाजपा नेता श्रीनिवास सिंह की सड़क हादसे में मौत…
अवनीश कुमार कि रिपोर्ट
Highlights

