भोजपुर में सड़क हादसा, छड़ लदे अनियंत्रित ट्रक पलटने से चालक व खलासी की मौत

भोजपुर सड़क हादसा, छड़ लदे अनियंत्रित ट्रक पलटने से चालक और खलासी की मौत

भोजपुर : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। पीरो-बिहिया स्टेट हाईवे पर बौली तालाब और नया टोला के बीच बाड़ी पईन के पास छड़ लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पईन में पलट गया। हादसे में चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि चालक को झपकी आने से ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क के किनारे बाड़ी पईन जा गिरा। जिसमें दबकर चालक खलासी की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए।

DIARCH Group 22Scope News

JCB व क्रेन की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया

घटना की सूचना पर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी व क्रेन की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतकों में एक की पहचान पटना जिले के मसौढी थाना क्षेत्र के भगवानगंज गांव निवासी राम आशीष यादव के 34 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार के रूप में हुई है। वहीं दूसरे मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़े : पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग NH-139 सड़क गड्ढे में तब्दील, जलजमाव व जाम बना परेशानी का कारण…

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img