Updated : 17-10-2025
बेगुसराय में राहुल- तेजस्वी पर खुब गरजे अमित साह, SIR और घुसपैठियों के बहाने भ्रम फैलाने क लगाया आरोप
बेगूसराय : भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह आज बेगूसराय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ-साथ कार्यकर्ता के क्षेत्रीय बैठक में भाग लिया । अपने संबोधन के दौरान उनके निशाने पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के साथ-साथ लालू यादव भी रहे । अमित शाह ने जमकर अपनी भड़ास निकाली उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि पार्टी की जीत का आधार कार्यकर्ता ही होता है ना कि नेता ।
भारत को मजबूत बनाने के लिए आने वाले चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ मोदी जी को मजबूत करना है । 24 साल से मोदी जी राज्य के साथ-साथ देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं लेकिन उन्होंने एक दिन भी छुट्टी नहीं ली है ।
गर्मी बढते ही विदेश रवाना हुये, उन्हें सिर्फ वोट बैंक और घुसपैठियों की चिंता है
बिना नाम लिए राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुये कहा कि गर्मी बढ़ते ही विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं कुछ नेता। हाल के दिनों में राहुल गांधी ने जो यात्रा निकाली वह घुसपैठियों को बचाने की यात्रा थी । राहुल गांधी भारतवासियों एवं बिहार वासियों की चिंता नहीं करते वह बांग्लादेश से आए घुसपैठियों की चिंता करते हैं ।
घुसपैठिए राहुल और लालू यादव के वोट बैंक हैं । SIR पर विपक्ष के आरोप पर कहा की एक भी सही आदमी का नाम नहीं कटा सिर्फ घुसपैठियों का नाम कटा है । इस बार का चुनाव एवं बहुमत ऐसा होगा कि अगली बार तेजस्वी चुनाव लड़ने की हिम्मत ही नहीं करेंगे । धारा 370 हटाकर मोदी जी ने सदा के लिए कश्मीर को भारत के साथ कर दिया ।
पीएम के हाथों में देश सुरक्षित है, जल्द ही हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है । देश की सुरक्षा के साथ-साथ गरीबों का भी उत्थान किया है । वर्ष 2027 में हम दुनिया के तीसरे नंबर के अर्थव्यवस्था होंगे । बिहार में नीतीश कुमार के साथ भाजपा की सरकार है जिसमें कई कल्याणकारी योजनाओं को अंजाम दिया है । जिसमें महिला उत्थान से लेकर वृद्धा पेंशन एवं युवाओं को रोजगार तथा लोन जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं।
भ्रम फैलाने में माहिर है इंडी गठबंधन
इंडी गठबंधन में लालू एंड कंपनी भ्रम फैलाने में माहिर है। आरक्षण खत्म करने का भ्रम फैला रहे थे लेकिन आज तक किसी का आरक्षण समाप्त नहीं किया गया। हल्दिया एक्सप्रेस वे एवं कोलकाता एक्सप्रेस वे भी मुंगेर प्रमंडल से होकर गुजरेगा । नरेंद्र मोदी की सरकार ने जहां गंगा नदी पर सिक्सलाइन ब्रिज बनाया तो वही पुराने राजेंद्र सेतु को भी 100 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया ।अमित शाह ने लालू सरकार में हुए घोटालों को मंच से गिनया । बिहार में इस बार जीत इतना प्रचंड हो कि राहुल गांधी के द्वारा प्रयास दूसरे राज्यों में घुसपैठियों को बचाने का प्रयास बंद हो जाए
अजय शास्त्री की रिपोर्ट ………….
Highlights




































