आरा : भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्य निषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्य निषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश की ओर से एक टाटा पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब भोजपुर की ओर जा रहा है। मद्य निषेध के सहायक आयुक्त निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

पिकअप चालक वाराणसी का रहने वाला बताया जा रहा है – पुलिस
आपको बता दें कि बक्सर-पटना फोर लेन में बिहियां चौराहा के पास टाटा इंट्रा v30 पिकअप की जांच करने पर पशु आहार के नीचे छिपा कर रखे भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। पिकअप पर निबंधन संख्या-UP65QT-3507 अंकित पाया गया। पिकअप के चालक राकेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्रवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द किया जा रहा है। वाहन से ऑफिसर च्वाइस 180 एमएल का 2880 पीस, आठ पीएम स्पेशल व्हिस्की 180 एमएल का 912 पीस, कुल 3792 पीस में 682.560 लीटर जब्त किया गया। जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपए के करीब आंका गया।
छापेमारी दल में मद्य निषेध विभाग के कई अधिकार रहे शामिल
वहीं छापेमारी दल में निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मदन लाल यादव, सहायक अवर निरीक्षक राज कुमार के साथ-साथ मद्य निषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान सामिल थे। मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़े : मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की बड़ी उपलब्धि, नाव से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights




































