Desk. भारत में iPhone 17 सीरीज की बिक्री आज से शुरू हो गई है और इसके लिए मुंबई के Apple Store के बाहर बीती रात से ही लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थीं। जैसे ही स्टोर के दरवाजे खुले, वहां मौजूद लोगों में नए आईफोन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। हालांकि, इसी दौरान स्टोर के बाहर भीड़ में मारपीट की घटना भी हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Apple Store में मारपीट का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐप्पल स्टोर के बाहर खड़े कुछ युवक आपस में झगड़ते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में भी लोग एक-दूसरे पर मुक्के बरसाते दिखाई देते हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और सिक्योरिटी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
iPhone 17 लेने के लिए रातभर कतार में खड़े रहे
वहीं, दिल्ली के साकेत स्थित Apple Store के बाहर भी लंबी लाइनें देखी गईं। लोग रातभर से iPhone 17 लेने के लिए कतार में खड़े थे। वहीं हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इन दिनों पितृ पक्ष चल रहा है, जिसे पारंपरिक रूप से खरीदारी के लिए अशुभ माना जाता है। इसके बावजूद iPhone 17 Series की बिक्री में कोई कमी नहीं दिखी। युवा पीढ़ी धार्मिक मान्यताओं से इतर जाकर नए फोन खरीद रही है।
Highlights




































