चर्लपल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस अब तिरुपति से चलेगी। 27 सितंबर से 29 नवंबर तक नया बदलाव लागू होगा। वहीं, रांची-गोरखपुर ट्रेनें सामान्य परिचालन पर लौट आईं।
Railway Update Jharkhand: रांची: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रांची होकर चलनेवाली चर्लपल्ली-रक्सौल-चर्लपल्ली एक्सप्रेस (07051/07052) के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव किया है। अब यह ट्रेन चर्लपल्ली के बजाय तिरुपति से चलेगी और तिरुपति पर ही समाप्त होगी।
Key Highlights
चर्लपल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस अब तिरुपति से चलेगी और तिरुपति पर ही समाप्त होगी।
27 सितंबर से 29 नवंबर तक 07051 तिरुपति-रक्सौल एक्सप्रेस चलेगी।
30 सितंबर से 02 दिसंबर तक 07052 रक्सौल-तिरुपति एक्सप्रेस संचालित होगी।
ट्रेन का टाइम टेबल पहले जैसा ही रहेगा, केवल टर्मिनल स्टेशन बदला है।
नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य पूरा, रांची-गोरखपुर ट्रेन अब सामान्य रूप से चलेगी।
26-27 सितंबर से दोनों दिशाओं में रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन।
Railway Update Jharkhand:
जानकारी के मुताबिक, चर्लपल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस (07051) अब 27 सितंबर से 29 नवंबर तक तिरुपति से रक्सौल के लिए रवाना होगी। वहीं, रक्सौल-चर्लपल्ली एक्सप्रेस (07052) अब 30 सितंबर से 02 दिसंबर तक रक्सौल से तिरुपति तक चलेगी। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ट्रेन का रूट और समय पहले जैसा ही रहेगा, केवल शुरुआती और अंतिम स्टेशन में बदलाव किया गया है।
Railway Update Jharkhand:
इधर, यात्रियों के लिए एक राहत की खबर यह भी है कि नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य पूरा हो चुका है। इस वजह से रांची रेल मंडल से होकर गुजरनेवाली रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन अब सामान्य हो गया है।
रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (18629) 26 सितंबर को समय पर चलेगी।
गोरखपुर-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस (18630) 27 सितंबर को सामान्य रूप से संचालित होगी।
इस बदलाव से यात्रियों को अब ट्रेन रद्द होने की परेशानी नहीं होगी और वे अपने सफर की योजना सुचारू रूप से बना सकेंगे।
Highlights