Monday, September 29, 2025

Related Posts

पिकअप की टक्कर से 2 युवकों की हालत गंभीर, तेज रफ्तार व लापरवाही बना हादसे का कारण

पिकअप की टक्कर से 2 युवकों की हालत गंभीर, तेज रफ्तार व लापरवाही बना हादसे का कारण

जहानाबाद : जहानाबाद जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहबाजपुर के पास एनएच-22 बायपास पर एक और बड़ा हादसा हुआ। जब तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई और बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई व दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक ही बाइक से जा रहे थे और रास्ते में शौच के लिए बाइक को किनारे रोका था। इसी दौरान पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। घायलों की पहचान जहानाबाद के कसई निवासी आकाश कुमार और शिवम कुमार के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों की तत्परता से बची जान

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की हालत नाजुक बताते हुए पटना रेफर कर दिया। समय पर मदद मिलने से दोनों की जान फिलहाल सुरक्षित बताई जा रही है, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जाँच में जुटी पुलिस ने कहा ट्राफिक नियमों की न करे अनदेखी

पुलिस ने पिकअप और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर चलते समय हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय गति सीमा का ध्यान रखें और सड़क किनारे अनावश्यक रूप से गाड़ियां न रोकें। प्रशासन का कहना है कि सड़क पर लगे साइन बोर्ड और चेतावनी संकेत सिर्फ दिखावे के लिए नहीं होते, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगाए जाते हैं।

ये भी पढ़े : शांभवी का प्रशांत पर तंज, कहा- उनका आरोप निराधार व बेबुनियाद है

मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe