Monday, September 29, 2025

Related Posts

Latehar Murder Case : कुल्हाड़ी से काटकर हत्या मामले का सनसनीखेज खुलासा, ये निकला हत्यारा…

Latehar Murder Case : लातेहार जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। विधायक प्रतिनिधि की पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम लक्ष्मण यादव बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी और कोई नहीं बल्कि मृतक महिला के पति का रिश्तेदार निकला।

ये भी पढे़ं- Dhanbad Murder : चाकू घोंपकर युवक को सरेआम उतारा मौत के घाट, झगड़े के बाद… 

Latehar Murder Case : दातुन तोड़ने के लिए जंगल गई थी महिला

बताते चलें कि मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव की पत्नी रिंकी देवी की 26 सितंबर की सुबह रोज़ की तरह अपने गांव से पास के जंगल में दातुन तोड़ने गई थीं, लेकिन उस दिन वे कभी घर नहीं लौटीं। जब शाम तक उनका कोई अता-पता नहीं चला तो परिवार और ग्रामीण बेचैन हो उठे। रात भर लोग टॉर्च और लालटेन लेकर जंगल की खाक छानते रहे।

ये भी पढे़ं- Gumla ACB Raid : लोहरदगा गुमला रोड पर नेक्सजेन शोरुम में ACB की छापेमारी 

हैरानी की बात यह रही कि इस खोजबीन में लक्ष्मण यादव नाम का शख्स, जो मृतका का करीबी रिश्तेदार था, सबसे आगे रहा और बार-बार कहता रहा कि महिला शायद दूर जंगल में चली गई होगी। अगले दिन पुलिस ने खोज में ड्रोन की मदद ली। तभी कैमरे में जो नज़ारा कैद हुआ, उसे देखकर सबके रोंगटे खड़े हो गए। घने जंगल की झाड़ियों में रिंकी देवी का शव पड़ा मिला। यह खुलासा होते ही पुलिस का शक उसी लक्ष्मण यादव पर गहराया, जिसे तुरंत हिरासत में लिया गया।

ये भी पढे़ं- Hazaribagh ACB Raid : विनय सिंह के हजारीबाग शोरूम को एसीबी ने किया शील, शराब और भूमि घोटाला में है आरोपी 

Latehar Murder Case : अकेली देखकर दुष्कर्म की कोशिश, शोर करने पर उतार दिया मौत के घाट

कड़ी पूछताछ में उसने हृदय विदारक सच्चाई उगल दी। आरोपी ने बताया कि जब वह जंगल में अपने जानवरों के लिए चारा लेने गया, तभी उसने रिंकी देवी को अकेला देखकर दुष्कर्म की कोशिश की। महिला के विरोध और शोर मचाने पर उसने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी और शव झाड़ियों में छिपा दिया।

ये भी पढे़ं- Ranchi Breaking : बूटी मोड़ में टंकी में शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली। डीएसपी शिवपूजन बहेलिया ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस मामले के पर्दाफाश में कई थाना प्रभारियों और पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe