Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

BIG BREAKING : रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का किया एलान

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का ऐलान कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन पर कब्जे करने का कोई इरादा नहीं है. अगर यूक्रेन हमारी बात नहीं माना तो जंग होकर रहेगी. वहीं पुतिन ने यूक्रेनी सेना को हथियार डालने की बात की और घर जाने को कहा.

व्लादिमीर पुतिन की तरफ से कहा गया है कि रूस स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन लॉन्च कर रहा है. इसके लक्ष्य को यूक्रेन को गैरफौजीकरण है. पुतिन की तरफ से यूक्रेन की सेना को कहा गया है कि वह हथियार डालें और अपने घर जाएं.

रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन का ऐलान करते हुए बड़ी धमकी भी दी है. इसमें कहा गया है, बाहर से जो कोई भी इसमें दखल देना चाहता है, अगर वह ऐसा करता है तो उसे ऐसे परिणाम भुगतने होंगे जो उसने इतिहास में पहले कभी नहीं भुगते होंगे. सभी जरूरी फैसले ले लिए गए हैं. आशा है आपने मुझे सुन लिया होगा.

पुतिन ने कहा है कि रूस की यूक्रेन पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन रूस किसी भी बाहरी खतरे का तुरंत जवाब देगा. संकट के बीच यूक्रेन ने बुधवार को देशव्यापी आपातकाल की घोषणा कर दी. यूक्रेन संकट को लेकर फिलहाल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यूक्रेन पर आपातकालीन सत्र चल रहा है. इस सप्ताह में यह दूसरी बार होगा, जब यूक्रेन पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बैठक हो रही है.

रूस ने यूक्रेन की संप्रभुता का उल्लंघन किया- अमेरिका

यूएन में अमेरिका ने कहा है कि हम रूस की कार्रवाई का एकता के साथ जवाब देना जारी रखेंगे. हम यहां रूस को रुकने, अपनी सीमा पर लौटने, सैनिकों को वापस बैरक में भेजने के लिए कहने आए हैं. अपने राजनयिकों को वार्ता की मेज पर लाएं. रूस ने सचमुच यूक्रेन की संप्रभुता का उल्लंघन किया है.

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि रूस की ओर से एक ऑपरेशन तैयार किया जा रहा है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने सैनिकों को यूक्रेन पर हमला करने से रोकें. शांति को एक मौका दें.

रूसी सैनिकों पर यूक्रेनी सांसद का गंभीर आरोप- महिलाओं के साथ रेप कर उन्हें दे रहे फांसी

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe