Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

यूक्रेन से गया लौटे छात्र ने बताया वहां कैसा है दूसरे छात्रों का हाल? किए कई बड़े खुलासे

यूक्रेन से गया लौटे छात्र ने बताया वहां कैसा है दूसरे छात्रों का हाल? किए कई बड़े खुलासे

गया : यूक्रेन और रूस के बीच जंग शुरू हो गया है. यूक्रेन में रह रहे लोग अपनी वतन वापसी की इंतजार कर रहे हैं.

इस बीच यूक्रेन में फंसे 242 लोग भारत लौट आए हैं.

इसमें अधिकांश छात्र-छात्राएं हैं जो यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे.

वहीं बिहार के गया का रहने वाला उत्कर्ष भी अपने घर पहुंच गया है.

जब उत्कर्ष अपने घर पहुंचे तो परिजनों के आंखों में खुशी की आंसू छलक पड़े.

परिजनों ने बताया कि यूक्रेन में जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाएगी तब तक ऑनलाइन पढ़ाई होगी.

परिजनों ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी लोगों को जल्द वापस बुलाया जाए.

Yukren se Lauta Nagrik Bihar News, Jharkhand News & Live Updates
यूक्रेन और रूस के बीच जंग शुरू हो गया है. यूक्रेन में रह रहे लोग अपनी वतन वापसी की इंतजार कर रहे हैं. इस बीच यूक्रेन में फंसे 242 लोग भारत लौट आए हैं. इसमें अधिकांश छात्र-छात्राएं हैं जो यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. वहीं बिहार के गया का रहने वाला उत्कर्ष भी अपने घर पहुंच गया है.

यूक्रेन से गया लौटे छात्र ने कहा कि वहां का माहौल काफी तनावपूर्ण है.

मैं फिर भी समय से भारत आ गया हूं. जो मुझे अब वहां के बारे में पता चल रहा है.

कि टैंक सड़कों पर आ गए हैं और मिलिट्री सड़क पर आ चुकी है.

जिस वजह से बच्चों को काफी डर लग रहा है. हमारे पास के एरिया को रूस ने कैप्चर कर लिया है.”

‘महंगा मिल रहा सामान’

उनसे जब दिक्कतों को लेकर पूछा गया तो,

उन्होंने कहा कि सप्लाई चेन रुकने की वजह से खाने का सामान बहुत महंगा हो गया है.

उन्होंने कहा कि सब वापस आने की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि घर वालों के फोन आ रहे हैं

माहौल ज्यादा खराब हो जाए उससे पहले घर वापस आ जाओ.

अपने साथ बाकी देशों को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, नेपाल, मोरक्को और भी बाकी देश के स्टूडेंट्स हम सब मिलकर रहते थे.

इन देशों से पैसा आना मुश्किल है जैसे कि हम भारत से मंगवा लेते हैं लेकिन इसके बावजूद भी हम एक दूसरे की मदद करते हैं.

छात्र उत्कर्ष ने बताया यूक्रेन का राज

यूक्रेन से लौटे एमबीबीएस के छात्र उत्कर्ष ने कहा कि यूक्रेन की राजधानी कीव में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई करते थे.

मैं एमबीबीएस की थर्ड ईयर का छात्र हूं. युद्ध को लेकर वह अपने देश वापस आना चाहते थे,

लेकिन उसे भारतीय दूतावास से किसी भी तरह की कोई सहायता नहीं मिली.

दोनों देशों के बीच युद्ध होने की स्थिति में फ्लाइट का भी किराया बहुत बढ़ गया है.

युद्ध से पहले फ्लाइट का किराया 25 से 30 हजार के आसपास था, लेकिन अब फ्लाइटों का चार्ज दोगुना हो गया है.

अभी फ्लाइट का चार्ज 50 से 60 हजार हो गया है. इसी वजह से कई छात्र अपने वतन वापस नहीं आ पा रहे हैं.

बेटे की वापसी पर मां ने जतायी खुशी

बेटे की वापसी पर उत्कर्ष की मां सीमा सिंह ने बताया कि मेरा बेटा यूक्रेन से वापस लौट आया है,

जिससे हमलोग काफी खुश हैं. लेकिन पढ़ाई को लेकन चिंतित हैं.

 

इन्हें भी देखें

सदाबहार चौक में फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपति- प्रेम विवाह या जमीन विवाद!

Big Breaking-लोहरदगा मुठभेड़ के दौरान फरार माओवादी कमांडर गिरफ्तार

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe