Highlights
Online Gaming Scam : ऑनलाइन गेम फ्री-फायर मैक्स के नाम पर छात्रों को फंसाकर ठगी करने वाले आरोपी को साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। ठगी और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ के एक 14 वर्षीय छात्र ने 15 सितंबर को आत्महत्या कर ली थी।
घाटशिला से आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र के राज स्टेट मुस्लिम बस्ती निवासी सनत गोराई है। वह 12वीं पास है और ऑनलाइन गेमिंग के जरिये बच्चों को फंसाकर उनसे रुपये ऐंठता था।
जांच में पता चला कि आरोपी छात्रों से गन, गोली, डायमंड और गेम से जुड़े सामान दिलाने के नाम पर रुपये वसूलता था। कभी 80 रुपये तो कभी 5-10 हजार रुपये तक वह ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लेता था। मृतक छात्र से उसने करीब 13 लाख रुपये ठगे थे। जब छात्र ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने धमकी दी थी।
Online Gaming Scam : ठगी के रुपये 100 से अधिक खातों में किए ट्रांसफर
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पौने पांच लाख रुपये नकद, ठगी के पैसों से खरीदा गया करीब तीन लाख का माल और कई बैंक खातों से ट्रांजेक्शन का विवरण बरामद किया है। आरोपी ने अब तक ठगी के रुपये 100 से अधिक खातों में ट्रांसफर कराए थे, जिनमें से 25 खातों को फ्रीज किया गया है।
सनत गोराई ने साल 2018 में प्रेम विवाह किया था और घर से निकाले जाने के बाद उसने ठगी का रास्ता अपनाया। ठगे गए पैसों से उसने झारखंड में फ्लैट भी खरीदा था। इसी मामले में पुलिस ने वैशाली के एक और 16 वर्षीय छात्र को भी पकड़ा था, लेकिन पूछताछ के बाद नोटिस देकर छोड़ दिया गया।