Highlights
मुजफ्फरपुर वासियों को पीएम मोदी का तोहफा, उड़ान सेवा की दी स्वीकृति, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री डॉ राजभूषण ने दी बधाई
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के लिए चुनाव से पहले बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट से उड़ान सेवा की स्वीकृति दे दी है। यह निर्णय शहरवासियों और राज्य की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पीएम की घोषणा से यह सपना साकार होने जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी से पहले भी पूर्णिया समेत अन्य जिलों से उड़ान सेवा की मांग की गई थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भी पूर्णिया समेत अन्य जिलों से उड़ान सेवा की मांग की गई थी। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर की ओर से भी विशेष रूप से प्रधानमंत्री से अनुरोध किया गया था कि शहर के लिए उड़ान सेवा की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस मांग को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकृति प्रदान की है।
केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने दी बधाई
मुजफ्फरपुर को मिली यह उड़ान सेवा एक तरह से जनता के लिए विशेष तोहफा है – डॉ. राजभूषण चौधरी
केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरपुर को मिली यह उड़ान सेवा एक तरह से जनता के लिए विशेष तोहफा है। भविष्य में इससे राज्य की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट के माध्यम से जल्द ही कई प्रमुख शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू होने की उम्मीद है। सरकार और प्रशासन दोनों मिलकर इस परियोजना को जल्द से जल्द साकार करने में लगे हुए हैं।
ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने बिहार के युवाओं से की संवाद, कहा- नीतीश सरकार में राज्य में विकास
संतोष कुमार की रिपोर्ट