Highlights
‘जननायक’ की धरती समस्तीपुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल सहित दिग्गज नेताओं का हुआ जुटान
समस्तीपुरी : जननायक कर्पूरी ठाकुर की पावन धरती समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा के नरघोघी हाईस्कूल मैदान में आज एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस सम्मेलन में बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल सहित एनडीए के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने एनडीए सरकार बनाने के संकल्प को दोहराया ।
कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ता एनडीए की ताकत
कार्यकर्ताओं के हुजूम को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के उत्साह, ऊर्जा और सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ता ही एनडीए की ताकत हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के उज्जवल भविष्य की नींव रखी है और यही एनडीए सरकार बिहार को विकसित बिहार भी बनाएगी । उन्होंने कहा कि आज एनडीए सरकार ने किसानों, महिलाओं, युवाओं, विद्यार्थियों यानी सभी के उत्थान और विकास के लिए ही काम नहीं किया है बल्कि प्रदेश की आधारभूत संरचनाओं को भी विकसित किया है ।
उन्होंने कहा कि जो कार्य शेष रह गए थे, मुख्यमंत्री उसे पूरा करने के लिए जिलों में पहुंच रहे हैं ।
जनता एनडीए साथ, प्रचंड बहुमत से बनेगी सरकार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता एनडीए के साथ खड़ी है । उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में एनडीए की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी । उन्होंने राजद सरकार की चर्चा करते हुए कहा कि आज भी बिहार के लोग उस दौर को नहीं भूले हैं ।
वीडियों देखे :
गरीब का बेटा ही अब बनेगा राजा
उन्होंने कहा कि अब कोई चांदी का चम्मच लेकर आने वाला राजा नहीं बनेगा, अब गरीब का बेटा ही राजा बनेगा । उन्होंने इस दौरान जदयू नेता विजय चौधरी के कार्यों की जमकर तारीफ की । उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार जरूरी है। उन्होंने महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को ‘जननायक’ की टाईटल छिनने की बात कही।
इस सम्मेलन में बिहार के मंत्री विजय चौधरी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, लोजपा (आर) के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह, रालोमो के प्रदेश महासचिव रामपुकार सिन्हा, मंत्री मदन सहनी, जनक राम सहित एनडीए के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।