Highlights
Bihar Bidhan Sabha Chunav 2025 : निर्वाचन आयोग ने किया विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान, दो चरणों में होगा मतदान
Bihar Bidhan Sabha Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है । दो चरणों में होने वाले चुनाव में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को होना है । मतों की गिनती 14 नवंबर को की जायेगी ।
Bihar Election Dates 2025 : पटना समेत इन जिलों में पहले फेज में वोटिंग, पटना के अलावा सारण, भोजपुर, बक्सर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सिवान, गोपालगंज में पहले फेज में वोटिंग होगा । कुल 121 सीटों पर होंगे मतदान ।
वही दूसरे चरण में इन जिलों में होगा मतदान : मधुबनी, सुपौल, पूर्णियां अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर सीतामढी, जमुई, बांका , भागलपुर, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर और गया जिले में मतदान होगा । इस चरण में कुल 122 सीटों पर मतदान होगा ।
गौरतलब हो कि बिहार चुनाव में कुल 7.43 करोड़ मतदाता है जो इस बार 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान में भाग लेंगे । कुल 243 सीटों में जहाँ 203 सीट सामान्य श्रेणी के लिये है वहीं 2 सीट (एसटी) और 38 सीट (एससी) के लिये घोषित है ।
वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ने शांति पूर्ण मतदान के लेकर आयोग की तैयारियों के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि SIR के तहत 30 सितंबर तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा । उन्होंने कहा कि हरेक मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिये विशेष व्यवस्था की गई है । एक मतदान केन्द्र पर अधिकतम 1200 वोटर्स की वोट डालेंगे । नये मतदाता को वोटर कार्ड 15 दिनों के बाद उपलब्ध करा दिये जायेंगे। जिसमें मतदाता क्रमांक बोल्ड अक्षर में अंकित होगा ।
ये भी पढ़े : Big Breaking : बज गया बिगुल, बिहार में 2 चरणों में होगा बिहार विधानसभा चुनाव