जनसुराज प्रत्याशी लक्ष्मण मांझी बोले, रोजगार, शिक्षा और कानून व्यवस्था में सुधार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनसुराज पार्टी ने बोधगया विधानसभा सीट से लक्ष्मण मांझी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है । प्रत्याशी बनाए जाने के बाद लक्ष्मण मांझी ने पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे बोधगया की जनता के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे ।
जीतने पर जनता से संवाद कर सदन में उठायेंगे मुद्दे
उन्होंने कहा कि रोजगार, शिक्षा और कानून व्यवस्था उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताएं होंगी । मांझी ने कहा कि वे बोधगया के हर गांव और मोहल्ले तक जाकर जनता से संवाद करेंगे और उनके मुद्दों को विधानसभा में मजबूती से उठाएंगे ।
जनसुराज को वोट करने की अपील
उम्मीदवारी की घोषणा के बाद लक्ष्मण मांझी ने विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा किया, लोगों से मुलाकात की और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने जनता से जनसुराज पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।
आशीष कुमार की रिपोर्ट…..
Highlights