पटना : विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बड़ा झटका लगा है। चुनाव से पहले नेताओं का इस्तीफा का दौर जारी है। साथ ही नेताओं का एक-दूसरे में पाला बदले का भी सिलसिला जारी है। इस बीच राजद के दो विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नवादा और रजौली के विधायकों ने इस्तीफा दिया है। विभा देवी के साथ प्रकाश वीर ने भी इस्तीफा दे दिया है। विभा देवी राजवल्लभ की पत्नी है। कुछ दिन पहले दोनों विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किए थे। सूत्रों के मुताबिक, राजद के दोनों विधायक जदयू में शामिल होंगे।
RJD को लगा बड़ा झटका, नवादा के 2 विधायकों का विधानसभा से इस्तीफा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नवादा जिले की दो विधानसभा सीटों नवादा और रजौली से मौजूदा विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। दोनों ने अपना त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को सौंप दिया। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। कहा जा रहा है कि जदयू के टिकट पर ये दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : Land for Jobs Case : लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए हुए रवाना, कल कोर्ट में है पेशी…
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights