रांची. Taurian World School ने रोटरी क्लब ऑफ रांची दक्षिण के सहयोग से ‘नशा छोड़ो, जीवन अपनाओ’ विषय पर एक सशक्त जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम डॉन योजना 2025 (मादक द्रव्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य दिशा-निर्देशन योजना) के अंतर्गत आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता रहे रोटेरियन रथिन भद्र, अतुल गेरा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण), मनोहर मंझू तथा आनंद कुमार (मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो), रिज़वान (अपराध अनुसंधान विभाग, झारखंड), स्वपन निखिल (राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय) और राजेश कुमार सिन्हा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) समेत सभी वक्ताओं ने नशे के दुष्प्रभाव, उसके कानूनी पहलुओं और युवाओं में जागरूकता के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
Taurian World School ने ‘डॉन योजना 2025’
कार्यक्रम के समापन पर एक प्रेरणादायक लघु चलचित्र प्रदर्शित किया गया तथा विद्यार्थियों ने नशामुक्त जीवन जीने की शपथ ली। आमंत्रित अतिथियों ने Taurian World School की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान केवल उत्कृष्ट शिक्षा ही नहीं प्रदान कर रहा है, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित कर रहा है। विद्यार्थियों की जिज्ञासा, आत्मविश्वास और परिपक्वता ने सभी को प्रभावित किया।
Taurian World School निरंतर ऐसे प्रयासों के माध्यम से यह सिद्ध कर रहा है कि वह केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार भावी नागरिक तैयार करने के लिए भी पूर्ण रूप से समर्पित है।
Highlights