साहिबगंज: तालझारी थाना में पुलिस अभिरक्षा में एक अभियुक्त की मौत हो जाने के मामले में पीड़ित के परिवार के साथ मुलाकात करने के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी साहेबगंज पहुंचे.
Highlights
बाबूलाल वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से साहिबगंज पहुंचे.
रांची से साहिबगंज जाने के दौरान जगह जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री मरांडी का स्टेशन पर स्वागत किया.
एक ओर बरहरवा में भाजपा की जिला मंत्री ललिता पासवान ने अपने समर्थकों के साथ स्टेशन
पर पहुंचकर बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया।
अभियुक्त की मौत मामले की होगी जांच-बाबूलाल:
साहिबगंज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाबूलाल ने कहा कि पुलिस अभिरक्षा में हुए
अभियुक्त की संदेहास्पद मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसकी जानकारी लेंगे.
इसके बाद पार्टी के अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बताया कि अभियुक्त की मौत की उच्चस्तीय जांच की मांग की जाएगी.