पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। पहले फेज के लिए 17 अक्टूबर तक नामांकन करने की तारीख चुनाव आयोग की तरफ से निर्धारित की गई जबकि दूसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। आज यानी 15 अक्टूबर को बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नामांकन किया। बता दें कि बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी तक दो लिस्ट में 83 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

सम्राट चौधरी 16 अक्टूबर को तारापुर से करेंगे नामांकन, बड़े नेता रहेंगे मौजूद
आपको बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आगामी विधानसभा चुनाव में तारापुर से प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार प्रकट किया और विश्वास व्यक्त किया कि इस बार बारी बहुमत से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनेगी। सम्राट चौधरी कल यानी 16 अक्टूबर को मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन में एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। वह भाजपा प्रत्याशी के रूप में सुबह 11 बजे अनुमंडल कार्यालय तारापुर में नामांकन पत्र भरेंगे। नॉमिनेशन के बाद सम्राट एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी देखें :
17 को मैथिली ठाकुर का नामांकन
बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर 17 अक्टूबर को नामांकन करेंगी। मैथिली महज 25 साल की हैं और इस बार बिहार की ‘सबसे युवा’ उम्मीदवार मानी जा रही हैं। मधुर आवाज के दम पर उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि उनका ‘सियासी सुर’ लोगों को पसंद आता है या नहीं। मैथिली ठाकुर कल बीजेपी ज्वाइन की थी आज उन्हें पार्टी ने अलीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़े : विजय सिन्हा ने लखीसराय से दाखिल किया नामांकन, रेखा गुप्ता, सम्राट व गिरिराज रहे मौजूद
Highlights


