सुपौल : सुपौल जिले के 45 छातापुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने आज दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सैकड़ों समर्थक झंडा-बैनर और नारों के साथ जुलूस की शक्ल में नामांकन स्थल तक पहुंचे। नामांकन के बाद बीरपुर खेल मैदान में एक भव्य जनसभा को संबोधित किया।

नीरज बबलू ने कहा- प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के ‘विकास एवं सुशासन के विजन’ को जनता तक पहुंचाना
नामांकन दाखिल करने के बाद मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘विकास एवं सुशासन के विजन’ को जनता तक पहुंचाना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि छातापुर विधानसभा को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना उनका संकल्प है।
यह भी पढ़े : नामांकन से पहले मंदिर में की पूजा, भाजपा के सम्राट ने तारापुर से दाखिल किया पर्चा
अजय सिंह की रिपोर्ट
Highlights


