घाटशिला उपचुनाव में झामुमो के सोमेश और भाजपा के बाबूलाल सोरेन आज करेंगे नामांकन, हेमंत-कल्पना और मरांडी-सुदेश मैदान में दिखाएंगे ताकत।
Ghatsila Bypoll 2025 रांची: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोनों ही आज, 17 अक्तूबर, अपने-अपने प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल कर शक्ति प्रदर्शन करेंगी।
झामुमो की ओर से सोमेश सोरेन आज नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री दीपक बिरुआ, विधायक समीर मोहंती, कुणाल षाडंगी सहित पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन के बाद झामुमो की विशाल सभा दाहेगीड् सर्कस मैदान, घाटशिला में आयोजित होगी, जहां हेमंत सोरेन जनता को संबोधित करेंगे।
Key Highlights:
झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन आज करेंगे नामांकन।
नामांकन के दौरान दोनों दलों की बड़ी रैली और सभा आयोजित।
झामुमो की सभा दाहेगीड् सर्कस मैदान में होगी, जिसमें हेमंत और कल्पना सोरेन शामिल रहेंगे।
भाजपा की सभा में बाबूलाल मरांडी, सुदेश महतो, आदित्य साहू और नवीन जायसवाल रहेंगे मौजूद।
उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को होगी।
झामुमो ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, खुद सीएम हेमंत सोरेन करेंगे नेतृत्व।
Ghatsila Bypoll 2025
इधर, भाजपा की ओर से बाबूलाल सोरेन आज नामांकन करेंगे। उनके नामांकन के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू, मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल और आजसू प्रमुख सुदेश महतो मौजूद रहेंगे। भाजपा भी अपने संगठनात्मक शक्ति प्रदर्शन के साथ कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की तैयारी में है।
झामुमो ने चुनाव आयोग को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है। इस सूची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन को प्रमुखता दी गई है। इसके अलावा स्टीफन मरांडी, सरफराज अहमद, बैद्यनाथ राम, सबिता महतो, दीपक बिरुआ, सुप्रियो भट्टाचार्य, मिथिलेश ठाकुर, जोबा मांझी, बंसत सोरेन जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम भी शामिल हैं।
ज्ञात हो कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा और परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। यह उपचुनाव न केवल झामुमो और भाजपा के बीच राजनीतिक प्रतिष्ठा का सवाल है बल्कि कोल्हान की जनभावना की परीक्षा भी साबित होगा।
Highlights