Ranchi– राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में एक युवक ने पेड़ पर लटक कर आत्म हत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक मोरहाबादी मैदान में ढेले लगाकर अपनी आजीविका चलाता था.
पिछले दिनों मैदान में हुई गैंगवार की घटना के बाद प्रशासन ने सभी फूड स्ट्रीट को बंद करवा दिया था. इस गैंगवार में एक व्यक्ति की मौत हुई थी.
इसके बाद मामला कोर्ट भी गया था, इस बीच नगर निगम, रांची की ओर से सभी दुकानदारों को वैकल्पिक स्थान देने की घोषणा की गयी थी. नगर निगम की टीम ने इसके लिए कई स्थानों को चिह्नित भी किया था, लेकिन कुछ चिह्नित स्थानों का विरोध दुकानदारों द्वारा किया गया तो कुछ का विरोध खेल संगठनों के प्रतिनिधियों ने किया.
दुकानदारों और खेल संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा विरोध होता देख नगर निगम ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए, वैकल्पिक स्थान देने का मामला ढंठे बस्ते में चला गया.
इस बीच मैदान में ढेला लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले दुकानदारों के सामने अस्तित्व का सवाल खड़ा हो गया. आज भी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
दुकानदारों का कहना था कि अभी-अभी हम सभी कोरोना के कहर से बाहर निकले हैं. इसके बाद अचानक से दुकान बंद कर दिया जाना एक अलोकतांत्रिक फैसला है.
दुकानदार अलग-अलग मंचों से अपनी लड़ाई लड़ रहे थें. लेकिन इस बीच श्यामदेव नामक दुकानदार ने उसी मोरहाबादी मैदान में पेड़ पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक श्यामदेव मैदान में जूस की दुकान लगाता था.
रिपोर्ट- मुर्शिद