विपक्ष के चुनावी घोषणाओं पर बोले सांसद उपेंद्र कुशवाहा, पब्लिक है सब जानती…
सासाराम : सासाराम में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के लोग राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के पक्ष में हैं। इस बार एनडीए की ही जीत होगी। जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के पक्ष में खड़ी है।
उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्षी की घोषणाओं पर उठाया सवाल
चुनावों में विपक्ष की बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जो ऐसे चुनावी वादों का को मतलब ही नहीं हैं। विपक्ष सिर्फ डींग हांकने का काम कर रही है। जनता इस गफलत में नहीं पड़ने वाली है।

केंद्र और राज्य के मुद्दे अलग है, जनता गफलत में नहीं फंसने वाली – उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह कानून जो केंद्र सरकार के अधीन है। उसे राज्यों के संदर्भ में चुनावी वादा करना बेहद गलत है। इसका कोई मायने नहीं है। ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार विपक्ष के लोग हर घर में सरकारी नौकरी की बात कर रहे हैं। जबकि यह संभव ही नहीं है। यह विपक्ष के लोग भी जानते हैं। इसके बावजूद झूठा चुनावी वादा कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि वे लोग सरकार में किसी हाल में नहीं आएंगे। ऐसी स्थिति में अनाप-शनाप चुनावी वादे किया जा रहा है। जिसका कोई मायने नहीं है।
ये भी पढ़े : गौतम हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बहन के प्रेम संबंध का विरोध बना कारण
सलाहउद्दीन की रिपोर्ट
Highlights

















