East Singhbhum: जिला प्रशासन की ओर से घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी सरकारी कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। महिला विश्वविद्यालय स्थित फैसिलिटेशन सेंटर में 30 अक्टूबर से पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया जारी है। दो दिनों में कुल 117 कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। पहले दिन (30 अक्टूबर) 56 मतदाता, जबकि दूसरे दिन (31 अक्टूबर) 61 मतदाता फैसिलिटेशन सेंटर पहुँचे और मतदान किया।
मतपत्र कोषांग से मिली जानकारीः
निर्वाचन विभाग के अनुसार, महिला विश्वविद्यालय स्थित फैसिलिटेशन सेंटर पर विभिन्न श्रेणी के कर्मियों के लिए मतदान की तिथियां निर्धारित की गई हैं —
- 30 से 31 अक्टूबर, 03 और 04 नवंबर तथा 06 से 08 नवंबर तक — निर्वाचन कार्य में लगे सरकारी पदाधिकारी, चालक, कंडक्टर एवं वीडियोग्राफर अपने मत का प्रयोग करेंगे।
- 05 से 11 नवंबर तक — आवश्यक सेवा प्रदाता (AVES) कर्मी मतदान करेंगे।
- 08 से 10 नवंबर तक — निर्वाची पदाधिकारी घाटशिला के कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मी पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे।
वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंगः
चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु वाले तथा कम से कम 40% दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए विशेष होम वोटिंग सुविधा भी शुरू की है। पहले चरण में 02 से 07 नवंबर तक और दूसरे चरण में 09 से 10 नवंबर तक मतदान कर्मी उनके घर जाकर पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कराएंगे। यह सुविधा उन मतदाताओं के लिए है जो शारीरिक रूप से मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते। निर्वाचन कर्मी घर-घर जाकर मतपत्र भरवाएँगे और इसे सुरक्षित रूप से कोषांग में जमा करेंगे।
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव – प्रशासन की अपीलः
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर अपने नजदीकी फैसिलिटेशन सेंटर में पहुंचकर मतदान अवश्य करें, ताकि चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे।
रिपोर्टः लाला जबीन
Highlights




































