विक्टर सोरेन ने झारखंड उपचुनाव को लेकर उठी अफवाहों पर सफाई दी। बोले—“हमने कभी चुनाव लड़ने की दावेदारी नहीं की, पार्टी ही प्राथमिकता है।
Victor Soren ने तोड़ी चुप्पी घाटशिला : झारखंड उपचुनाव के बीच झामुमो (JMM) के भीतर उठे परिवार में मतभेद के दावे पर आखिरकार विक्टर सोरेन ने चुप्पी तोड़ी। रामदास सोरेन के निधन के बाद यह चर्चा तेज थी कि उनके चचेरे भाई विक्टर खुद घाटशिला से चुनाव लड़ना चाहते थे और टिकट वितरण को लेकर परिवार में असहमति है।
मीडिया से बातचीत में विक्टर सोरेन ने साफ कहा हमने कभी भी चुनाव लड़ने की दावेदारी नहीं की थी। ये सारी बातें बीजेपी की साजिश हैं ताकि हमारे परिवार और पार्टी के बीच फूट डाली जा सके।
उन्होंने आगे कहा हम पार्टी के सिपाही हैं। हमारे लिए पार्टी का फैसला सर्वोपरि है। हेमंत भैया जो तय करेंगे, हम उसके लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।
Key Highlights:
Victor Soren ने साफ कहाद उन्होंने कभी भी चुनाव लड़ने की दावेदारी नहीं की थी।
बीजेपी पर लगाया आरोप परिवार में फूट डालने की कोशिश कर रही है।
बोले मेरे लिए पार्टी प्राथमिकता है, जो भी फैसला होगा, दिल से स्वीकार।
मंत्री पद को लेकर भी Victor का जवाब इस पर कोई चर्चा नहीं हुई, फैसला हेमंत भैया लेंगे।
घाटशिला सीट पर JMM का दावा—“जनता सुमेश भैया के साथ, जीत तय है।
Victor Soren ने तोड़ी चुप्पी मंत्री पद को लेकर उठे सवालों पर विक्टर ने मीडिया से कहा कि इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। फिलहाल हमारा ध्यान चुनाव जीतने और जनता की सेवा पर है। अगर पार्टी समझेगी कि जरूरत है, तो वह फैसला करेगी। हमें किसी पद की आकांक्षा नहीं है।
Victor Soren ने तोड़ी चुप्पी: रामदास सोरेन की विरासत और जनता के समर्थन पर विक्टर बोले सुमेश भैया को जनता का पूरा प्यार और समर्थन मिल रहा है। हमारे बड़े पिताजी के अधूरे कामों को पूरा करने का भरोसा जनता को है। घाटशिला की जनता इस बार भी झामुमो के साथ खड़ी है।
Victor Soren ने तोड़ी चुप्पी: विक्टर ने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी झूठी कहानियां फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। लेकिन जनता सब जानती है कि सच्चाई क्या है।
Victor Soren ने तोड़ी चुप्पी: उन्होंने कहा हां, हाथी, घोड़ा, तोप, तलवारे फौज तो तेरे सारे हैं, पर इन जंजीरों में जकड़ा राजा मेरा अब भी सब पे भारी है। सीएम साहब अभी भी भारी हैं, और कल्पना मैडम तो सुपर भारी। 11 नवंबर को घाटशिला में मतदान होना है और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। इस बार मुकाबला झामुमो के सोमेश सोरेन और भाजपा के बाबूलाल सोरेन के बीच है। पिछली बार के 22,000 वोटों के अंतर को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है, लेकिन झामुमो को पूरा भरोसा है कि जनता एक बार फिर सोरेन परिवार को ही अपना प्रतिनिधि चुनेगी।
Highlights




































