मोतिहारी चुनावी जनसभा में पहुँचे नीतीश कुमार,जनता से की वोट की अपील, बोले – विपक्ष के झांसे से नही आना है
मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर आज अपने केसरिया विधानसभा के जदयू प्रत्यासी शालिनी मिश्रा और कल्याणपुर के बीजेपी प्रत्याशी सचिन्द्र प्रसाद सिंह के समर्थन में सभा की । मुख्यमंत्री ने गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र से लोजपा (आर) प्रत्याशी श्री राजू तिवारी के पक्ष में मतदान की अपील की और मजबूत एनडीए सरकार बनाने का आह्वान किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन सभा करने पहुचें जहां उन्होंने अपने दोनों प्रत्याशियो के समर्थन में जनता से वोट करने का अपील किया। वहीं उन्होंने सभा में बैठी महिलाओं से अपने अंदाज में हाथ उठाकर प्रत्याशियो को समर्थन करने का अपील की।

विपक्ष पर जमकर बरसे , महिलाओं को अफवाह में नहीं फंसना है
मुख्यमंत्री ने इस चुनावी मंच से विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा कि उन लोगों ने कुछ नहीं किया आज तक। वही महिलाओ को मिले 10 हजार रुपए को लेकर कहा कि अफवाह में नहीं पड़ना है जो दिया गया है वो रिटर्न नहीं लिया जाएगा।

हिन्दू – मुस्लिम में कभी भेद नही किया, सबके लिये काम किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने हिंदु मुस्लिम सब के लिए काम किया है मदरसो का सरकारीकरण किया है तो मंदिरों की सुरक्षा भी बढ़ाई है। सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि वे बिहार के लिए बहुत कुछ कर रहे है और समय समय पर आकर जनता से जानते भी है कि कोई दिक्कत तो नहीं है।
जेडीयू प्रत्याशी शालिनी मिश्रा ने कहा – वापस नहीं लिया जायेगा दस हजार
नीतीश कुमार के संबोधन के बाद जदयू प्रत्यासी शालिनी मिश्रा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने फिर से एकबार आज बता दिया है कि महिलाओं को जो 10 हजार रुपए दिया जा रहा है उसे लिया नहीं जायेगा विपक्ष जो अफवाह फैलाया है उसे महिलाए समझ चुकी है और यही वजह है कि प्रथम चरण के चुनाव में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर वोट किया है।
ये भी पढ़े : जमुई में गरजे अमित शाह, बोले – विकास की आधारभूत संरचना तैयार,अगला पांच साल अहम,रफ्तार पकड़ेगा बिहार
शोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights






































