पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आज यानी 11 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है। सुबह नौ बजे तक 14.55 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी थोड़ी देर पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) दफ्तर पहुंचे हुए हैं। जदयू दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी सहित पार्टी के तमाम नेता मौजूद हैं। खबर मिल रही है कि सीएम नीतीश कुमार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्रणा कर रहे हैं।

JDU में हलचल तेज, ललन सिंह के घर पहुंचे CM नीतीश
बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच जदयू में हलचल तेज हो गई है। सीएम नीतीश कुमार सुबह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के पटना स्थित आवास पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बिहार चुनाव को लेकर अहम मंत्रणा की जा रही है। 14 नवंबर को मतगणना के बात चनाव के नतीजे जारी होंगे। जदयू के सहयोगी दल शीर्ष नेताओं द्वारा एनडीए के सीएम कैंडिडेट पर कंफ्यूजन बनाए जाने के बाद भाजपा ने साफ कर दिया है कि चुनाव के बीत नीतीश कुमार ही मख्यमंत्री बनेंगे।
यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : पहले 2 घंटे तक 14.55 फीसदी मतदान, वोटर्स की लगी लंबी कतार
Highlights




































