Jamtara News: जामताड़ा पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता की अध्यक्षता में जिले के सभी थाना प्रभारियों की क्राइम मीटिंग आयोजित की. बैठक में एसपी ने स्पष्ट कहा कि जिन थाना प्रभारियों ने केस निष्पादन और अपराध नियंत्रण में बेहतर काम किया है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा. जबकि लापरवाह थानाध्यक्षों पर कार्रवाई तय है. एसपी मेहता ने घोषणा की कि कल से जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसमें चोरी या नकली गाड़ियों, गलत कागज वाले वाहनों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने हेलमेट चेकिंग अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया ताकि लोग नियमों का पालन करें और दुर्घटनाओं से बचें. इसके अलावा, जेल से छूटकर आने वाले पुराने अपराधियों का सत्यापन अब थाने स्तर पर किया जाएगा. हत्या, डकैती, चोरी और लूट जैसे मामलों में संलिप्त अपराधियों की गतिविधियों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी. एसपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य जामताड़ा में लॉ एंड ऑर्डर को पूरी तरह दुरुस्त करना है. साथ ही लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा, ‘अपना जीवन सुरक्षित रखना है तो हेलमेट पहने, गाड़ी के कागज साथ रखें और नियमों का पालन करें.’
भूटान से देश वापस लौटे PM Modi, LNJP अस्पताल जाकर की घायलों से मुलाकात




































