Hazaribagh News: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा है कि सरदार पटेल के 150वीं जयंती पर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भाई भारत के माध्यम से विकसित भारत पदयात्रा आयोजित कर रहा है. इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है. हजारीबाग जिला मुख्यालय में 17 नवंबर, बरही में 18 नवंबर और 26 नवंबर को रामगढ़ में पदयात्रा आयोजित की गई है. 17 नवंबर को विनोबा भावे विश्वविद्यालय से यह पदयात्रा की शुरुआत होगी. इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा राष्ट्रीय सेवा योजना एनसीसी और समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल होंगे.
Hazaribagh News: राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है यह कार्यक्रम
हजारीबाग सांसद बुधवार को जिला परिषद में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है. इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते है. खासकर अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है. इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है. सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी.
भूटान से देश वापस लौटे PM Modi, LNJP अस्पताल जाकर की घायलों से मुलाकात
Hazaribagh News: खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया करेंगे अभियान का शुभारंभ
इस अभियान के जरिए युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इससे डिजिटल चरण की शुरुआत होगी. 6 अक्टूबर को केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ माई भारत पोर्टल पर किया. इस चरण में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और लीडर प्रोग्राम शामिल हैं.
इस दौरान सरदार 150 यंग लीडर्स प्रोग्राम के 150 विजेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा. अभियान के तहत हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में तीन दिन तक 8-10 किमी लंबी पदयात्रा होगी. पदयात्रा से पहले स्थानीय लोगों में माहौल बनाने के लिए स्कूल, कॉलेजों में अलग-अलग प्री इवेंट गतिविधियां, जैसे कि निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल जी के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया जाएगा.
Hazaribagh News: नशा मुक्त भारत बनाने के लिए दिलाया जाएगा शपथ
इसके साथ ही युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन गर्व से स्वदेशी संकल्प भी दिलवाए जाएंगे।इस दौरान योग एवं हेल्थ शिविरों के साथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का भी आयोजन होगा. पद यात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा चित्र पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपय, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाणपत्र वितरण होगा. सांसद, स्थानीय प्रशासन, माई भारत, एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी इन यात्राओं का नेतृत्व करेंगे. संवाददाता सम्मेलन में बरही विधायक मनोज यादव, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, मांडू विधायक तिवारी महतो बड़कागांव विधायक रोशन लाल, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजकरण पांडे, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी उपस्थित थे.
हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
Highlights




































