रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के. राजू ने औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच झारखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोहों एवं कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में राज्य के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य, विकास कार्यों, तथा जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। झारखंड इस वर्ष अपनी स्थापना की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है, जिसे लेकर राज्य सरकार विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित कर रही है।
सीएम हेमंत सोरेन से कांग्रेस प्रभारी ने की मुलाकात
बैठक को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय ने बताया कि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के. राजू ने औपचारिक मुलाकात की। इस मौके पर उनके बीच झारखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित हो रहे समारोह और कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य तथा विकास और जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों और मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
Highlights




































