CISCE Board Exam 2025 Dates:ICSE कक्षा 10 की परीक्षा 17 फरवरी से, ISC कक्षा 12 की परीक्षा 12 फरवरी से

CISCE ने ICSE 10वीं परीक्षा 17 फरवरी और ISC 12वीं परीक्षा 12 फरवरी से कराने की घोषणा की. डेटशीट जारी, छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त अंतर मिला.


CISCE Board Exam 2025 Dates रांची: सीआईएससीई ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का औपचारिक ऐलान कर दिया है. परिषद के सचिव जोसेफ इमैनुएल के मुताबिक कक्षा 10 (ICSE) की परीक्षाएं 17 फरवरी 2025 से शुरू होंगी, जबकि कक्षा 12 (ISC) की परीक्षाएं 12 फरवरी 2025 से आयोजित की जाएंगी. परिषद ने पूरी डेटशीट जारी कर दी है, जिसमें सभी विषयों की परीक्षा-सारणी शामिल है.

CISCE Board Exam 2025 Dates

इस वर्ष ICSE 10वीं परीक्षा में लगभग 2.6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि ISC 12वीं परीक्षा में करीब 1.5 लाख छात्र बैठेंगे. परिषद ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय इस बात का खास ध्यान रखा गया कि छात्रों को प्रमुख विषयों के बीच पर्याप्त तैयारी का समय मिल सके. इसी वजह से शैक्षणिक कैलेंडर को संतुलित रखते हुए विस्तृत समय-सारिणी बनाई गई है.


Key Highlights
• ICSE 10th exams 17 February to 30 March
• ISC 12th exams 12 February to 6 April
• इस साल 2.6 लाख छात्र ICSE और 1.5 लाख छात्र ISC देंगे परीक्षा
• डेटशीट में 75 ICSE और 50 ISC subjects की पूरी समय-सारिणी शामिल
• एग्जाम शेड्यूल को संतुलित शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार तैयार किया गया


CISCE Board Exam 2025 Dates

कक्षा 10 की परीक्षाएं 17 फरवरी से 30 मार्च तक चलेंगी. वहीं कक्षा 12 की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होकर छह अप्रैल 2025 तक संपन्न होंगी. जारी डेटशीट के अनुसार ICSE में कुल 75 विषयों और ISC में 50 विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी. परिषद ने स्कूलों और अभ्यर्थियों से समय-सारिणी के अनुसार तैयारी पूरी करने और आवश्यक निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

CISCE Board Exam 2025 Dates

CISCE की ओर से परीक्षा शेड्यूल समय पर जारी किए जाने से छात्रों और स्कूलों को तैयारी का पर्याप्त अवसर मिल गया है. परीक्षा केंद्रों के आवंटन और एडमिट कार्ड से जुड़े निर्देश परिषद जल्द जारी करेगा.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img