Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है। एनडीए ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए सरकार में वापसी की है। वहीं महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है। एनडीए ने 202 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर ही सिमट गया। वहीं 6 सीटें अन्य के खाते में गई हैं। इसमें कई ऐसी सीट है, जहां जीत-हार का अंतर एक हजार वोट से भी कम है। तो कई ऐसी सीट है, जहां जीत-हार का अंतर 50 हजार वोट से अधिक का है।
Bihar Election Result: जीत-हार का अंतर 50 हजार वोट से अधिक का
रुपौली से कलाधर मंडल ने राजद उम्मीदवार बीमा भारती को 73 हजार 572 वोटों से पराजित किया। सुगौली से एलजेपीआर प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता ने 58 हजार 191 मतों से जीत हासिल की। औराई से बीजेपी उम्मीदवार रामा निषाद ने वीआईपी के भोगेंद्र सहनी को 57 हजार 206 वोटों से पराजित किया। झंझारपुर से बीजेपी उम्मीदवार नीतीश मिश्रा ने सीपीआई के राम नारायण यादव को 54 हजार 849 वोटों से हराया। दीघा से बीजेपी के संजीव चौरसिया ने भाकपा माले की दिव्या गौतम को 59 हजार 79 वोटों से हराया। बांकीपुर से बीजेपी के नीतिन नवीन ने राजद प्रत्याशी रेखा कुमारी को 51 हजार 936 वोटों से हराया। वहीं कहलगांव से जदयू उम्मीदवार शुभानंद मुकेश ने राजद उम्मीदवार रजनीश भारती को 50 हजार 112 वोटों से हराया है।
Bihar Election Result: इन सीटों पर जीत-हार का अंतर एक हजार वोट से कम
संदेश विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार राधा चरण शाह ने मात्र 27 वोटों से राजद उम्मदवार दीपु सिंह को हराया। वहीं रामगढ़ सीट से बीएसपी उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव ने 30 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह को हराया। अगिआंव से बीजेपी प्रत्याशी महेश पासवान ने माले उम्मीदवार शिव प्रकाश रंजन को 95 वोटों से हराया। नवीनगर से जदयू उम्मीदवार चेतन आनंद ने राजद उम्मीदवार आमोद कुमार सिंह को 112 वोटों से हराया। ढाका से राजद उम्मीदवार फैसल रहमान ने बीजेपी उम्मीदवार पवन कुमार जायसवाल को 178 वोटों से हराया। फारबिसगंज से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज विश्वास ने बीजेपी उम्मीदवार विद्या सागर केशरी को 221 वोटों से हराया।
वहीं बलरामपुर से एलजेपीआर प्रत्याशी संगीता देवी ने एआईएमआईएम उम्मीदवार आदिल हसन को 389 वोटों से हराया। चनपटिया से अभिषेक रंजन ने बीजेपी उम्मीदवार उमाकांत सिंह को 602 वोटों से हराया। जहानाबाद से राजद प्रत्याशी राहुल कुमार ने जदयू उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद को 793 वोटों से हराया। बोधगया से राजद उम्मीदवार कुमार सर्वजीत ने एलजेपीआर प्रत्याशी श्यामदेव पासवान को 881 वोटों से हराया। वहीं बख्तियारपुर सीट से एलजेपीआर प्रत्याशी अरुण कुमार ने राजद प्रत्याशी अनिरुद्ध कुमार को 981 मतों से पराजित किया।
Bihar Election Result: बिहार में बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सबसे अधिक 89 सीटें जीतकर अपना दबदबा बरकरार रखा। वहीं JDU को 85 सीटें मिलीं। इन दोनों दलों के मजबूत प्रदर्शन के साथ एनडीए ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। साथ ही LJPRV को 19 सीटें और HAM को 5 सीटें एवं RSHTLKM को 4 सीटें मिली है।
वहीं महागठबंधन का निराशजनक प्रदर्शन रहा। आरजेडी मात्र 25 सीटें जीत पाई। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ही खुद किसी तरह अपनी सीट बचा पाए। वहीं कांग्रेस मात्र 6 सीटें जीत पाई। CPI(ML)(L) को 2 सीटें, IIP को 1 सीट और CPI(M) को 1 सीट मिली है। साथ ही BSP को एक सीट और AIMIM को 5 सीटें मिली हैं।
Bihar Election Result: मत प्रतिशत में RJD सबसे आगे
वहीं मत प्रतिशत के आधार पर इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 22.90% वोटों के साथ पहले स्थान पर रहा है। इसके बाद BJP को 20.07%, जबकि JD(U) को 19.27% मत मिले हैं। कांग्रेस (INC) को 8.72% और लोजपा (राम विलास) को 4.98% वोट मिले।
Highlights
