Dhanbad: बनारस से धनबाद आ रही गंगा सतलुज एक्सप्रेस में सोमवार सुबह एक यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय दिवाकर कुमार, निवासी बरमसिया शंकर नगर (धनसार थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है।
ट्रेन में बेहोश मिला यात्री, धनबाद स्टेशन पर मृत घोषित:
जीआरपी को सुबह सूचना मिली कि ट्रेन में एक व्यक्ति बेहोश अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सतर्क हो गई। जैसे ही ट्रेन धनबाद स्टेशन पर पहुंची, जीआरपी ने दिवाकर को तुरंत नीचे उतारकर रेलवे अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताई स्वास्थ्य बिगड़ने की बात:
मृतक के चचेरे भाई गजेंद्र राम ने बताया कि दिवाकर हाल ही में अपने पिता के निधन के बाद मानसिक रूप से दुखी थे और गंगा स्नान करने बनारस गए थे। उन्होंने कहा कि ट्रेन धनबाद पहुंचने से लगभग दस मिनट पहले दिवाकर की तबीयत अचानक खराब हो गई। परिजनों ने आशंका जताई कि ठंड लगने के कारण हृदय गति रुकने (हार्ट अटैक) से उनकी मौत हो सकती है। जीआरपी की सूचना पर परिवार तुरंत अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मृत्यु की पुष्टि की।
जीआरपी की त्वरित कार्रवाई:
जीआरपी स्टाफ राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें यात्री के बेहोश होने की सूचना मिली थी। स्टेशन प्रबंधन को जानकारी देने के बाद टीम ने तुरंत ट्रेन से दिवाकर को उतारा और अस्पताल भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत का कारण रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।
रिपोर्टः अनिल पांडे
Highlights

