Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

आईआईटी पटना ने लॉन्‍च किया भारत का पहला बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS)

 आईआईटी पटना बजा डंका

  • एक बार चार्ज करने पर एक सप्ताह करेगा काम
  • माइनस 15 डिग्री तापमान में भी देगा बेहतर परफॉरमेंस

Patna- आईआईटी पटना ने लॉन्‍च किया भारत का पहला बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS)- इनोवेशन

और आउट ऑफ बॉक्स आइडियाज के लिए देश  में अपनी पहचान स्थापित कर चुका आईआईटी पटना

में भारत में निर्मित बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम ( BMS) किया गया है. इसके साथ ही लिथियम आयन बैटरी

से चालित कम वजन का इवर्टर भी लॉन्‍च किया गया. यह एक बार चार्ज करने पर एक सप्ताह तक

काम कर सकता है और माइनस 15 डिग्री तापमान पर भी अच्छी सर्विस दे सकेगा.

बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) – उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के हाथों हुआ लॉन्‍च

इसका लॉन्‍च केन्द्रीय मंत्री आर. के. सिंह, बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और बिहार के

भवन निर्माण अशोक चौधरी के हाथों किया गया.

इस मौके पर आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टी एन. सिंह, तकनीकी विकास बोर्ड,

नई दिल्ली के सचिव राजेश कुमार पाठक और आईआईएम बोधगया, आईआईआईटी भागलपुर,

एनआईटी पटना के निदेशक भी मौजूद रहे.

यहां बता दें यह बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम इलेक्ट्रिक वाहनों के परिचालन में सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है.

हल्के वजन, दीर्घ जीवन काल और कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले लिथियम आयन बैट्री के साथ लगे

इस सूटकेस इन्वर्टर का वजन 6 से 15 किलोग्राम के बीच है.

जिसकी ऊर्जा क्षमता 250, 500, 850 औऱ 1000 वीए है.

रिपोर्ट- शक्ति 

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe