Bokaro News: बालीडीह थाना क्षेत्र में पिछले कई महीनों से लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है. रेलवे कॉलोनी, रेलवे गुड्स शेड, गोविंद मार्केट और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की बढ़ती वारदातों से लोग परेशान थे. इसी के आलोक में पुलिस ने बालीडीह थाना पुलिस ने तीन चोर सहित 9 बाइक को बरामद किया. पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बोकारो के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया, जिसने लगातार तकनीकी और मानवीय इनपुट जुटाकर अंतर-प्रांतीय बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया.
Bokaro News: पुलिस ने बरामद की 9 चोरी की बाइक
टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर कुल 9 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. जांच में पता चला कि इस गिरोह का मुख्य सरगना शमशेर आलम है, जो चोरी की मोटरसाइकिलों को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में खपाया करता था. उसका सहयोगी अंगद कुमार बाइक को बंगाल में बेचने और छिपाने में मदद करता था. गिरफ्तार तीनों आरोपी अपना अपराध स्वीकार कर चुके हैं.
पुलिस का कहना है कि गिरोह के और सदस्यों की तलाश जारी है और आगामी दिनों में और भी चोरी की बाइक बरामद होने की संभावना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, पुलिस ने हीरो ग्लैमर, बजाज पल्सर, हीरो स्प्लेंडर प्लस सहित कुल 9 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है, जिनमें कुछ बिना नंबर की भी शामिल हैं. पुलिस संलिप्त चोर की तलाश में डटी हुई है. बोकारो से चूमन की खबर…
Chakradharpur News: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गोलीबारी, अमन चौरसिया गिरफ्तार
Highlights
